watch-tv

अमृतपाल समर्थकों के खिलाफ पुलिस से शिकायत आरोप, दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक चैट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री खडूर साहिब लोस सीट से आजाद उम्मीदवार है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल, डिब्रूगढ़ जेल में बंद

फगवाड़ा  28 मई। इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का सियासी-संकट बढ़ सकता है। उसके समर्थन में बनाए एक ग्रुप में कुछ लोगों ने कथित-तौर पर दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। दलित समाज के नेताओं की ओर से फगवाड़ा में पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है।

इस शिकायत में दलित समाज पर एक व्हट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। फगवाड़ा के सिटी थाने में लिखित शिकायत देने के साथ कुछ वाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं। दलित समाज के नेता जस्सी तल्हण, सुरिंदर ढांडा, यश वर्ना, सतीश बंटी, बलविंदर बॉबी मरवाहा और अन्य ने यह शिकायत दी है।

शिकायत में तल्हण ने कहा कि उनके व्हट्सएप नंबर पर एक मिशन खडूर साहिब नाम से एक ग्रुप चलता है। जिसमें ग्रुप के मेंबरों ने चैट के दौरान रविदास और वाल्मीकि भाइचारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। तल्हण ने कहा कि उक्त ग्रुप खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा बनाया गया है। ये चैट परमजीत अकाली, अकाल सहाय और चाचा बगेला यूएसए नाम के व्यक्तियों द्वारा दी गई। तल्हण ने कहा कि कुछ लोग आज भी हमें नीची नजरों से देखते हैं। उक्त लोगों की मानसिकता से हमारे समाज को दुख हुआ है।

————

 

 

 

 

Leave a Comment