जगरांव के गांव अखाड़ा में बायोगैस प्लांट के विरोध में सालभर से धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मचा बवाल : कई जिलों की पुलिस ने गांव के सभी एंट्री पॉइंट सील कर धरना देने वालों पर किया लाठीचार्ज, शैड उखाड़े

जगरांव, 26 अप्रैल। यहां नजदीकी गांव अखाड़ा में शनिवार तड़के बवाल मच गया। कई जिलों की पुलिस ने गांव के एंट्री-प्वाइंट सील कर स्कूली वाहन तक दाखिल नहीं होने दिए। दरअसल यहां लगने वाले बायोगैस प्लांट के विरोध में करीब एक साल से कई गांव के लोग धरना लगाए बैठे थे। पुलिस ने उनके तंबू-शैड उखाड़ लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के बाद मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। प्रदर्शनकारियों ने बाद में सड़क पर ही धरना लगा पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि वे किसी भी कीमत पर बायोगैस प्लांट नहीं लगने देंगे। महिला प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनसे भी पुलिस ने बदसलूकी की। हद ये कि पुलिस फोर्स ने मीडियाकर्मियों को भी मौके पर कवरेज करने से रोका। वहीं किसान नेता सुरजीत सिंह ने कहा कि हमारे काफी लोगों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। अभी तक कुछ पता नहीं है कि डिटेन किए लोगों को कहा लेकर गए हैं।

————

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

पंजाब पुलिस ने अनधिकृत शिविर लगाकर कथित तौर पर व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने की जांच शुरू की — सभी जिलों में जांच दल गठित — जांच कानून के अनुसार की जाएगी — नागरिकों से अपील है कि वे अपना व्यक्तिगत डेटा अनधिकृत व्यक्तियों के साथ साझा न करें— नागरिकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की गई

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

पंजाब पुलिस ने अनधिकृत शिविर लगाकर कथित तौर पर व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने की जांच शुरू की — सभी जिलों में जांच दल गठित — जांच कानून के अनुसार की जाएगी — नागरिकों से अपील है कि वे अपना व्यक्तिगत डेटा अनधिकृत व्यक्तियों के साथ साझा न करें— नागरिकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की गई