जगरांव 19 अक्टूबर। थाना दाखा की पुलिस ने गांव कैलपुर में नशा तस्करी की आरोपी महिला की प्रोपर्टी अटैच करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी को सात क्विंटल चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी नवनीत सिंह बैंस और डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा के निर्देश पर की गई। थानेदार गुरविंदर सिंह ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दाखा में दर्ज केस में आरोपी सुनीता निवासी कैलपुरा (बड़ैचा) के रिहायशी मकान को अटैच किया। जिसकी कीमत 11,09,500 आंकी गई थी। आरोपी ने तस्करी की कमाई से इसे बनाया था।
डीएसपी खोसा ने कहा कि सब डिविजन दाखा में रहने वाले तस्करों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जो भी व्यक्ति नशे की तस्करी करके संपत्ति बनाता पाया गया तो कानून के मुताबिक उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।