जालंधर में नशा तस्करों के घर खंगाले, लोगों के जागने से पहले पहले पहुंची पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 29 मार्च। पंजाब में नशा की रोकथाम को लेकर आज यानी शनिवार को पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जालंधर के बलदेव नगर एरिया में ऑपरेशन कॉसो चलाया। पंजाब सरकार की युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत ये कार्रवाई की गई। चेकिंग के लिए पंजाब पुलिस के एडीजीपी राम सिंह और जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। कई नशा तस्करों के घर खंगाले गए और उनसे पूछताछ भी की गई। जालंधर के भार्गव कैंप में स्थित बलदेव नगर इलाके में शनिवार को सुबह जालंधर सिटी पुलिस की अलग अलग टीमों में तैनात 100 से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों ने ये रेड की थी। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस ने नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली है।

इलाका सील कर चलाया सर्च अभियान

पूरे इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया और फिर नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई। शहर की पुलिस टीमों ने नशा तस्करों और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीमों ने सुबह से ही उक्त इलाके में काम करना शुरू कर दिया था। पुलिस टीमों ने किसी के जागने से पहले ही छापेमारी कर दी। कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित कई मुलाजिम सर्च के लिए आए हुए थे। साथ ही एरिया के एडीसीपी, एसीसी और अन्य अधिकारी भी सर्च के दौरान मौजूद रहे।

Leave a Comment