जीरकपुर 12 March : 28 फरवरी की रात वीआईपी रोड पर पैंटा होम्स सोसायटी के बाहर राहुल बासल की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी राजस्थान भाग गए थे। आरोपियों को पुलिस राजस्थान हनुमान गढ़ से पकड़ कर लाई है। एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। दो आरोपियों की पहचान यशपाल उर्फ जस्सू निवासी गांव अमनपुरा थेड़ी हनुमानगढ़ राजस्थान व हरप्रीत सिंह निवासी जकंसन जिला हनुमानगढ़ के रुप में हुई है। इस मामले में उनका चौथा साथी विजय पाल फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों को डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया गया जहां नाबालिग को जुवलाइन जेल में भेज दिया है जबकि यशपाल और हरप्रीत सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।
डीएसपी जसपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी विजयपाल का उस रात दूसरे गुट से झगड़ा हुआ था। मृतक राहुल बासल जोकि आरोपी हरप्रीत का जानकार था। हरप्रीत ने राहुल को फोन करके झगड़े की जानकारी दी थी और उसी ने उसे मौके पर बुलाया था। उस झगड़े दौरान नाबालिग को यह गलत फहमी हुई कि राहुल दूसरे गुट का साथी है। जिस कारण उसने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया चाकू भी रिकवर कर लिया है।
जिक्रयोग है कि वीआईपी रोड पर पैंटाहोम सोसायटी के बाहर 28 फरवरी की रात साढे 11 बजे राहुल बांसल निवासी बाबा गंगा राम स्टेडियम गिद्दड़बाहा की हत्या हुई थी। राहुल जीरकपुर की सरलीन सोसायटी के फ्लैट में अपने दोस्त गोल्डी, राहुल चराईया के साथ रहता था। वह अपने दोस्तों के साथ वरना कार में वीआईपी रोड पर डॉमीनोज में पीजा लेने गया था। लौटते समय पैंटाहोम्स सोसायटी के सामने पहुंचे जहां 6-7 लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। पास जाकर देखा तो एक लडक़े को सभी बेहरमी से पीट रहे थे। वह उस युवक को हमलावरों से छुडाने चले गए। उसी दौरान एक युवक ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। उसके दोस्त घायल राहुल को प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृतक घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने गोल्डी के बयान पर अज्ञात हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज किया था।