बलटाना मार्किट में हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पकड़े गए एक आरोपी का पुलिस ने लिया तीन दिन का रिमांड, दो नाबालिगों को भेजा जूविनाइल जेल

 

 

 

जीरकपुर 06 Feb :  बीती दिनों बलटाना मार्किट में हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से एक आरोपी बालिग व दो नाबालिग है। पकड़े गए बालिग आरोपी की पहचान पुष्कर (19) निवासी मौली जागरां चंडीगढ़ के रूप में हुई है और बाकी दोनों नाबालिग बलटाना के ही रहने वाले है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बलटाना एरिया से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 109, 115(2), 126(2), 191(3) व 190 के तहत केस दर्ज मंगलवार को ही दर्ज कर दिया था। फिलहाल एक नामजद आरोपी अभी भी फरार है जिसे पकड़े में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपी पुष्कर को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मृतक क्रिश के परिजनों व उनके समर्थकों व गढ़वाल सभा के सदस्यों द्वारा बलटाना चौकी के बाहर वीरवार सुबह ही धरना लगा दिया था। हलांकि वह शांत मई ढंग से बैठे आरोपियों की मांग कर रहे थे। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर पकड़े गए आरोपियों के साथ डीएसपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस वीरवार दो बजे रखी गई थी। जिसके बाद ही परिजनों ने धरना समाप्त किया और पोस्टमार्टम के लिए माने। शुक्रवार को मृतक क्रिश का पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया की पुलिस ने वीरवार देर रात तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। पकड़े गए आरोपियों में से पुष्कर नामक युवक बालिग है और दों अन्य आरोपी नाबालिग है। डीएसपी गिल ने बताया की हत्या का कारण मामूली बहस बताई जा रही है। उन्होंने बताया के दोनों पक्षों के युवक एक दूसरे को जानते थे और पंचकुका सीआईडी पार्क में कुछ दिन पहले उनकी बहस हुई थी। जिसके बाद यह झगड़ा हुआ, जिसमें क्रिश की हत्या की गई है। डीएसपी गिल ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में जितने भी आरोपी दिखाई दे रहे हैं सबको वेरिफाई कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी युवक 11 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्र हैं और इन में से एक दो युवक अपने खर्चे के लिए प्राइवेट काम भी करते है। उन्होंने बताया को कपड़ों को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी, जिसमे खुनी रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया की आगामी जांच में किसी भी आरोपी के खिलाफ इससे पहले कोई मुकदमा दर्ज नही है।

Leave a Comment