एक बदमाश पैर में लगी गोलियां, अंबाला में कराया दाखिल
अंबाला 14 फरवरी। बसपा नेता हरबिलास के मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया। हालांकि बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई है।
जानकारी के मुताबिक दो शूटरों और पुलिस के बीच शुक्रवार दोपहर बाद मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शूटर शिवम और गगन को काबू कर लिया। शिवम के पैर में दो गोलियां लगने पर उसे उपचार के लिए नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया है। बताते हैं कि दोनों की शूटर हरबिलास पर गोली चलाने वालों में शामिल थे।
पुलिस को देखते ही शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि कोई पुलिस मुलाजिम चोटिल नहीं हुआ। दोनों बाइक सवार शूटर यूपी के रहने वाले हैं, लेकिन अभी यमुनानगर में रह रहे थे। पुलिस ने थोड़ी दूर पीछा करने के बाद आरोपियों को काबू किया। दरअसल, 24 जनवरी को नारायणगढ़ में इनोवा सवार बसपा नेता व वकील हरबिलास व चुन्नू और गूगल पंडित पर बदमाशों ने गोलियां चला दी