जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में युवक मर्डर केस में पुलिस ने चौथे (नाबालिग) आरोपी को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 07 Feb : बीती दिनों बलटाना मार्किट में हत्या मामले में पुलिस ने एक और नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में कृष नाम के युवक के मर्डर मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया गया यह आरोपी भी नाबालिक है। जबकि पहले पकड़े गए तीन आरोपियों में दो नाबालिक शामिल है।

गोरतलब है कि इंडस्ट्रीयल एरिया पंचकूला निवासी कृष अपने दोस्त के साथ बलटाना आया था तो कुछ युवकों ने दोनों दोस्तों पर कातिलाना हमला कर दिया था। हमले में कृष की मौत हो गई थी जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया है जिसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष कत्ल मामले को लेकर तीन आरोपियों को नामजद कर कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रिमांड पर लिए गए आरोपों से निरंतर पूछताछ जारी है और जिस किसी का भी रोल आएगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इस मौके पर बातचीत करते हुए चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि बलटाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को शरारती अंसरों को खराब नहीं करने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रात के समय भी पुलिस द्वारा बलटाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 109, 115(2), 126(2), 191(3) व 190 के तहत केस दर्ज मंगलवार को ही दर्ज कर दिया था।

Leave a Comment