उनके कब्जे से 5000 रु की सट्टा राशि भी बरामद
डेराबस्सी 05 Aug : रामलीला ग्राउंड के पास पानी की टंकी के नजदीक सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5000 रु की सट्टा राशि भी बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान शीशपाल पुत्र हरी चरण निवासी गांव देवीनगर, बिट्टू पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव बोहरा, प्रताप सिंह पुत्र लज्जा राम निवासी गांव रामपुर सैनिया, मोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी गांव घोलूमाजरा और मिट्ठू पुत्र रमेश राय वासी शिवपुरी के तौर पर हुई है। पुलिस टीम ने कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामतलाई के पास वाटर टैंक पार्क में उक्त व्यक्ति सट्टे का कारोबार चला रहे हैं, जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। वे आकर लोगों को सरकारी लॉटरी बताकर ठग रहे थे। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और उनके पास से सट्टेबाजी में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मौके से 5 हजार रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत 318(4) 13/3/67 जुआ एक्ट और 7(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फोटो कैप्शन ::: पांच हजार रु सट्टाराशि के साथ पांच लोग गिरफ्तार किए