पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 900 ग्राम चरस के साथ एक युवक किया गिरफ्तार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

 

जीरकपुर 06 March : पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक 22 वर्षीय हिमाचली युवक को 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरव ठाकुर निवासी बलटूआरा जिला मंडी हिमचाल प्रदेश के रूप में हुई है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ वैलवर्ट कलार्क होटल के नजदीक मौजूद थे इस दौरान एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर वापिस मुड़ने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 900 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।

Leave a Comment