डेराबस्सी 17 March : गवर्नमेंट कॉलेज, डेराबस्सी में, कॉलेज के रेड रिबन क्लब ने एड्स के प्रसार के कारणों और रोकथाम पर कॉलेज के छात्रों के बीच एक कविता प्रतियोगिता और पेपर पढ़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने ‘एड्स’ विषय पर अपनी कविताएँ और पेपर पढ़े। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.ए भाग प्रथम की छात्रा हरप्रीत कौर ने पहला, गगनदीप कौर ने दूसरा तथा गुरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में बी.ए द्वितीय भाग की छात्रा मनप्रीत कौर ने प्रथम, बी.ए फाइनल की शिवानी देवी एवं बी.ए. भाग द्वितीय के छात्र लवप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। पंजाबी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. नवीन कुमार ने छात्रों को एड्स के बारे में बताया और संदेश दिया कि वे खुद इस बीमारी से बचें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर अपना नैतिक कर्तव्य निभाएं ताकि यह जानलेवा बीमारी आगे न बढ़े। प्रतियोगिता रेड रिबन कमेटी के सदस्यों की देखरेख में आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
फोटो सहित : सरकारी कॉलेज डेराबस्सी में एड्स को लेकर कविता व पेपर मुकाबले आयोजित