जमकर बोले मोदी, सभी मुद्दों पर केंद्र की तारीफ कर डटकर विपक्ष को धमकाते हुए निकाली अपनी भड़ास
होशियारपुर 30 मई। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर पहुंचे। वह इस लोकसभा सीट पर इस आम चुनाव की अंतिम रैली कर कन्याकुमारी रवाना हो गए।
मुंह मत खुलवाओ, सात पीढ़ियों के पाप खोल दूंगा :
चुनाव के अंतिम पड़ाव में इसे दिल की भड़ास निकालना ही कहेंगे कि बतौर पीएम मोदी निजी-हमला बोलते विपक्ष पर टूट पड़े। दो-टूक लहजे में उन्होंने धमकाया कि इंडिया-गठबंधन उनका मुंह न खुलवाए, वर्ना उनकी सात पीढ़ियों के पाप खोलकर रख दूंगा। यह फतेह रैली होशियारपुर व श्री आनंदपुर साहिब लोस सीट से बीजेपी उम्मीदवारों अनिता सोमप्रकाश व सुभाष शर्मा के हक में रखी गई। तैश में आकर मोदी मंच से बोले कि इंडी-गठबंधन वाले वीरों का अपमान करते हैं। पूर्व सीडीएस विपिन रावत का भी अपमान किया। सेना 26 जनवरी के लिए नहीं, बल्कि लड़ाई के लिए तैयार की जाती है। इन्होंने तो सेना पर राजनीति की, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे। सेनाओं को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सेना का अपमान मोदी बर्दाश्त नहीं करेगा।
कांग्रेस भ्रष्टाचार में डबल-पीएचडी :
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल-पीएचडी कर ली है। उसकी ही गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी आप पैदा हुई है। कहते थे कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे, लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का जरिया बना लिया। पंजाब में दोनों पार्टियां आमने-सामने लड़ने का दावा कर रही हैं, जबकि दिल्ली में एक साथ हैं। मोदी ने कहा कि इंडी-गठबंधन ने देश का काफी नुकसान किया है। वोट बैंक के चलते राम मंदिर का विरोध करते रहे। आजकल संविधान की रक्षा की बात करते हैं।
सिख जलाए, मुसलमानों को बांटेंगे आरक्षण :
अपने पसंदीदा विषय पर बोलते मोदी इतने तैश में आए कि सीधे इलजाम जड़ा कि 84 के दंगों में सिखों को गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो कांग्रेस को संविधान की नहीं सूझी। आरक्षण को लेकर कांग्रेस के इरादे खतरनाक है। यह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी। लगे हाथों दावा किया कि आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया। इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है। मैंने लाल किले से कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी।
अपनी सरकार का किया जमकर गुणगान :
पीएम मोदी बोले कि जब विदेशों में जाते हैं तो लोग देखते हैं कि भारत की इज्जत कितनी बढ़ गई। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकार भी हमारा दम देखती हैं। वीरों की धरती पंजाब से भला इस चीज को कौन नहीं जानता है। फिर कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं, इसलिए जनता मेरे साथ है। मैं पूरे देश में जाकर आया हूं। लोगों ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाना पक्का कर लिया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। यह दमदार सरकार है, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा दे, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारे, जो भारत को विकसित बनाए।
भावनात्मक-जातिगत दांव भी चले :
मोदी बोले कि गुरू रविदास जी कहते थे, ऐसा चाहूं राज मैं, जहां सभी को मिले अन्न.. । बीते 10 सालों में हमने गरीबों को मुफ्त अनाज व इलाज की सुविधा दी है। आज किसी भी गरीब मां या महिला को भूखे पेट नहीं सोना पड़ता है। इसी तरह बीमारी नहीं छुपानी पड़ती है। उसके पास राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड है। गुरू रविदास जी ऐसा समाज चाहते थे, जहां किसी तरह का भेदभाव न हो। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव से मिल रहा है। सभी को पक्का घर, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन मिला है। ऐसी योजनाओं ने गरीब लोगों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिला है। गुरू रविदास जी ने यह भी कहा है कि 100 वर्ष का जीवन हो, तो भी पूरे जीवन हमें काम करना चाहिए। वे कहते थे कि कर्म ही धर्म है। गुरू रविदास की यह भावना हमारी सरकार में झलकती है। चुनाव के समय में भी हमारी सरकार एक पल भी बर्बाद नहीं कर रही है।
वादे करते दलित-कार्ड जमकर खेला :
पीएम बोले कि उनकी सरकार तीसरी बार बनने के बाद क्या करेगी, आने वाले 125 दिनों के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है। 125 में से 25 दिन विशेष युवाओं के लिए रहेंगे। कौन से बड़े फैसले लिए जाने हैं, इसके लिए सारा प्लान तैयार कर लिया है। काशी में गुरू रविदास के जन्म स्थान पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मैं कांशी का सांसद हूं, ऐसे में जब भी आप वहां आएं तो आप मेरे मेहमान हैं। मैं मेहमानबाजी मैं कोई कसर नहीं रखता हूं। मध्यप्रदेश में गुरू रविदास के स्मारक का नींव पत्थर रखने का सौभाग्य भी मुझे ही मिला है। दिल्ली में तुगलकाबाद में गुरू रविदास जी का स्थान है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम वाल्मीकि जी के नाम पर रखा है। इसलिए आदमपुर एयरपोर्ट का नाम भी गुरू के नाम पर रखा जाएगा।
कन्याकुमारी में लगाएंगे ध्यान : रैली के बाद पीएम मोदी ध्यान के लिए कन्याकुमारी रवाना हो गए। यहां वे रॉक मेमोरियल का दौरा कर ध्यान-साधना करेंगे। स्वामी विवेकानंद ने भी वहीं ध्यान किया था। एक जून को होने वाली मतगणना तक वे वहीं रहेंगे।
———