राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर सभी तैयारियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित है।
अयोध्या में तैयारियां अंतिम चरण में
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं। नृपेंद्र मिश्र स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब चार घंटे अयोध्या में रहेंगे और पूरे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सातों ऋषियों की प्रार्थना संपन्न होगी। वैदिक आचार्य उनकी विशेष पूजा-अर्चना कराएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर जाएंगे, जहां वे भगवान राम के अनन्य भक्त लक्ष्मण के समक्ष आराधना करेंगे।
ध्वजारोहण और संबोधन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त होगा। इसी अवधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर पताका फहराएंगे। इसके बाद वे देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण की पूर्णता से संबंधित औपचारिक घोषणा भी करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि ध्वजारोहण का पहला मॉक ट्रायल सफल रहा, जबकि दूसरा मॉक ट्रायल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा। पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा तैयारियाँ अभूतपूर्व स्तर पर हैं। एयरपोर्ट से मंदिर तक लगभग आठ किलोमीटर के मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है। एसपीजी सहित कई सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट की जांच कर रही हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सके।




