watch-tv

PM मोदी ने संदेशखाली की BJP महिला उम्मीदवार से की बातचीत

रेखा पात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 26 मार्च : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सताई गई एक पीड़िता रेखा पात्रा को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार उतारा है, जिससे मंगलवार (26 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात भी की. पीएम मोदी की ओर से रेखा पात्रा को लगाए गए फोन कॉल पर ना केवल उनका हाल-चाल पूछा गया बल्कि पीएम ने उन्हें बातचीत दौरान शक्ति स्वरूपा बताया और चुनावों को लेकर कुछ खास बातचीत की .गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवारों रेखा पात्रा संदेशखाली में महिलाओं के आंदोलन का चेहरा बनीं थीं. जिसकी लोकप्रियता के बाद ही वे राज्य में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बनाई गई हैं,

विश्वसनीय सूत्रों अनुसार, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से जाना कि स्थानीय स्तर पर उनका चुनावी कैंपेन कैसा चल रहा है, वहां किस प्रकार की तैयारियां हैं, किस तरह उन्हें सथनीय टीम और लोगों का समर्थन मिल रहा है और वह इन सब चीजों के मद्देनजर कैसे जनता तक पार्टी का विजिन और नीतियों का प्रचार कर रही हैं.

PM मोदी से पात्रा ने बताई जमीनी हकीकत

बातचीत के दौरान रेखा पात्रा ने पीएम से संदेशखाली इलाके में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और कड़वे अनुभवों का को साँझा किया . बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस सीट से पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया है. पार्टी ने इस सीट से सिटिंग सांसद नुसरत जहां का टिकट काटा है.

Leave a Comment