watch-tv

पीएम मोदी ने पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रचार का आगाज शाही शहर पटियाला से कर दिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले मोदी-मान कागजी-सीएम, पार्टी तो दो कांग्रेस-आप, मगर दुकान एक, हर पहलू से की एनडीए-इंडी की तुलना

पटियाला 23 मई। लोकसभा चुनाव में पंजाब की तेरह सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए पार्टी के सबसे बड़े स्टार कंपेनर के तौर पर पीएम मोदी यहां पहुंचे। उन्होंने वीरवार शाम शाही शहर पटियाला से अपनी प्रचार मुहिम का आगाज किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे बड़ा सियासी-हमला सीएम भगवंत मान पर साधते हुए उनको कागजी-मुख्यमंत्री बता डाला। फिर आप के साथ कांग्रेस को बिना नाम लिए लपेटे में लेते बोले कि यहां दिखावे के लिए दिल्ली की कट्‌टर-भ्रष्ट पार्टी और सिख हमले की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं। हकीकत में तो ये दो पार्टी मगर एक ही दुकान हैं। फिर इमोश्नल-कार्ड खेला कि बंटवारे से पीड़ित दलित-सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है। अगर सीएए नहीं होता तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सिखों के भारतीय नागरिकता कौन देता। इंडी वालों ने तो सीएएम के नाम पर दंगे कराए।
पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की झड़ी लगाते कहा कि मोदी ने हर किसी के लिए पांच लाख तक के इलाज की सुविधा के अलावा जल जीवन योजना भी शुरु की। पंजाब को तो पांच नदियों का आशीर्वाद है, लेकिन इंडी वाले किसानों से झूठ बोलते हैं। इन्होंने किसानों से वादा किया, जो पूरा नहीं किया। बीते दस साल में गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। एमएसपी में हमने ढाई गुना वृद्धि की। पीएम किसान निधि के 30-30 हजार रुपए किसानों को मिल चुके। जैविक रसायन से धरती को बचाने के लिए नेचुरल खेती पर जोर दे रहे हैं। आने वाले पांच साल में भारत एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। पटियाला जैसे शहर एजुकेशनल हब के तौर पर तैयार होगा। साल 2036 में ओलिंपिक होगा, ऐसे में भारत तैयारी कर रहा है कि ओलिंपिक भारत में ही हो।
पीएम बोले कि फुर्सत मिले तो गुजरात के लखपत जाकर आना, गुरु नानक देव जी ने वहां विश्राम किया था। वे गुरुद्वारा भूकंप के अंदर ध्वस्त हो गया। मैं मुख्यमंत्री था, मैंने कहा कि मुझे वैसे ही गुरुद्वारा बनाना है, जो गुरु साहिब के समय था। गुरुद्वारा बनाने के लिए कोई कारीगर नहीं था। आज कच्छ के आखिरी में लखपत में वैसा ही गुरुद्वारा बना दिया, जो पहले ही था। अफगानिस्तान में क्या हुआ, सभी को पता है। हमारे नेता अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर उठा कर लाए। मेरा तो आपसे खून का नाता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के पंज प्यारे थे, उनमें से एक उनके द्वारिका के पंच प्यारे थे। आज अगर जाम नगर जाएं तो वहां का सबसे बड़ा अस्पताल गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर है। जितनी सेवा कर पाया, मैंने की। आज करतारपुर साहिब हमारे सामने हैं।
हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहली की सरकारें भी यह कर सकती थी। पहले गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु विदेश से चंदा नहीं दे पाते थे, लेकिन मोदी ने इसके नियमों में छूट दी। मेरी सरकार ने साहिबजादों के लिए वीर बाल दिवस घोषित किया, लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वीर बाल दिवस घोषित करने का मतलब क्या है।
मोदी ने कहा कि ये वे कांग्रेस वाले हैं, जिन्होंने सत्ता के लिए भारत का बंटवारा किया। आजादी के बाद से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करते थे। 1971 की लड़ाई में हमारे हाथ में 90 हजार पाक-सैनिक थे। अगर उस समय मोदी होता, तो मैं इनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता। तब जाकर उन जवानों को छोड़ता। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद दूसरे दिन ही अयोध्या में राम मंदिर बन जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने मंदिर का निर्माण रोका। अब जब मंदिर बन गया तो ये मंदिर को गालियां दे रहे हैं।
कांग्रेस-आप और शिअद पर हमला बोलते मोदी ने कहा कि
कट्‌टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल बना दिया है। यहां के उद्योग कारोबार पलायन कर रहा है। नशे का कारोबार फल फूल रहा है। यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। यहां रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और शूटर गैंग की मनमानियां चल रही हैं। पूरी सरकार कर्जे पर चल रही है। सारे मंत्री संत्री मौज कर रहे हैं और जो कागजी सीएम हैं, उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है। देश के सामने एक तरफ भाजपा और एनडीए है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडी गठबंधन है। ये गठबंधन, जिनके पास ना नेता है और ना ही सोच। एक तरफ मोदी सरकार है, जो एयरक्राफ्ट बना रहा है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो परमाणु हथियारों को नष्ट करने की बात करता है। एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुस कर मारने का साहस, दूसरी तरफ इंडी वाले हैं जो आतंकियों के एनकाउंटर पर आंसू बरसाते हैं। एक तरफ मोदी सरकार है, जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो आपकी कमाई व खेत खलियान का आधा हिस्सा छीन लेगा।

पीएम मोदी पंजाबी-फॉर्म में नजर आए

पटियाला रैली में पीएम नरेंद्र मोदी भगवा रंग की पगड़ी पहनकर सिखी-अंदाज में पहुंचे। उन्होंने सतश्री अकाल से अपने संबोधन की शुरुआत की। फिर शुरुआती दो-तीन वाक्य भी पंजाबी में बोलकर प्रशंसकों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश की। वहीं गुरुओं और सिख धर्म का गुणगान कर भावनात्मक रुप से भी पंजाबियों से गहरे जुड़ाव का संदेश दिया।

मंच पर रहे भाजपा उम्मीदवार और चुनिंदा नेता :

पटियाला में पीएम मोदी की रैली में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर-पटियाला, हंसराज हंस-फरीदकोट, भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, अनिल सरीन एडवोकेट समेत सूबे के चुनिंदा भाजपा नेताओं को मंच पर स्थान दिया गया।

मोदी की रैली का किसानों ने किया विरोध :
पीएम मोदी की रैली से पहले हंगामे का माहौल भी रहा। रैली का विरोध करने के लिए पटियाला आ रहे किसानों और मजदूरों को पुलिस ने रास्ते में ही घेर लिया। किसान राजपुरा की तरफ से पटियाला में दाखिल होना चाहते थे। जहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और रेत से भरे ट्रक खड़े कर उनका रास्ता रोका गया। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया। दूसरी तरफ, विरोध को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर ने कहा कि विरोध से फर्क नहीं पड़ता है। उनके परिवार की पटियाला के लोगों से पारिवारिक सांझ है। इसलिए वह अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं।
———-

 

——–

Leave a Comment