पी.एल.वी. एवं जिला चिकित्सालय ने मिलकर किया महिला मानसिक रोगी का रेस्क्यू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अजीत सिंह राजपूत

बेमेतरा 19 अप्रेल – पी.एल.वी चेतन सिंह व सोनिया राजपूत ने जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा विभाग की प्रभारी मैंटेन आरती दत्ता एवं महिला आरक्षक क्रं. 162 श्रीमती रामबती नेताम के साथ मिलकर गनेशिया बाई मानसिक महिला रोगी को रेस्क्यू किया है। बेमेतरा में नगरवासियों द्वारा जानकारी दिये जाने पर 27-30 वर्षीय महिला जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है, के पास जाकर उससे मिलकर बातचीत करने के उपरांत उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल बेमेतरा में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। प्राथमिक उपचार में महिला प्रथम दृष्टया मानसिक रोगी होना दर्शित हुई। पी.एल.वी. एवं टीम के साथ मिलकर उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय लाया और वहां से महिला मानसिक रोगी के परिजनों का पता नही मिलने के बाद उसे अग्रिम उचित चिकित्सकीय ईलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर भेजे जाने हेतु मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा से रिफरल आदेश प्राप्त कर महिला मानसिक रोगी को मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित किया गया।

राष्ट्रीय खाद्यान्न संकट में, 4 लाख एकड़ जमीन जलमग्न, गुरमीत खुडियां ने केंद्र से तत्काल राहत की मांग की • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। • खुदियां कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव को प्रदर्शित करता है • बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय पैकेज और प्रभावित किसानों को सहायता देने के लिए बढ़े हुए मुआवजे की मांग की गई।

राष्ट्रीय खाद्यान्न संकट में, 4 लाख एकड़ जमीन जलमग्न, गुरमीत खुडियां ने केंद्र से तत्काल राहत की मांग की • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। • खुदियां कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव को प्रदर्शित करता है • बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय पैकेज और प्रभावित किसानों को सहायता देने के लिए बढ़े हुए मुआवजे की मांग की गई।