जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सब-कमेटी भंग होने से खिलाड़ी पसोपेश में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुरानी कमेटी को खिलाड़ियों की फीस जमा करा चुके पेरेंट्स भी परेशान

लुधियाना, 25 जुलाई। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक अहम फैसला लिया था। जिसके तहत जिला क्रिकेट एसोसिएशनों की निगरानी और सहायता के लिए गठित सभी सब-कमेटियां बनाई गई। फिर गत दिनों इन सब-कमेटियों को भंग कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सब-कमेटियां भंग करने का फैसला
गत दिनों पीसीए की जनरल बॉडी की बैठक में लिया गया था। बताते हैं कि इसकी सूचना चार दिन पहले जिला कमेटियों को ई-मेल के जरिए भेजी गई है। यह सब-कमेटियां जिला स्तर पर क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन का कार्य कर रही थीं। एक आधिकारिक ईमेल में बताया गया कि अब ये सब-कमेटियां किसी भी प्रकार की क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगी। यह निर्णय एसोसिएशन की आंतरिक रणनीति और ढांचे में बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना गया। अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैसले को जिला स्तर पर खिलाड़ियों और उनके पेरेंट्स में रोष है।

जल्द बहाल होगी सब-कमेटी : खोसला

लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सब-कमेटी के पूर्व चेयरमैन सन्नी खोसला ने इस मुद्दे पर अलग प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने दावा किया कि संभवत : इसी हफ्ते सब-कमेटियां बहाल हो जाएंगी। खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है। साथ ही उनके पेरेंट्स भी आश्वस्त रहे कि खिलाड़ियों की जमा की गई फीस भी बहाल रहेगी।

————

 

Leave a Comment