श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल(सेवक सिद्ध पीठ) का विशेष होली संकीर्तन आज प्रातकाल 10.30 बजे से 1 बजे तक शहीद भगत सिंह नगर, पक्खोवाल रोड में
लुधियाना 24 March: श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल (सेवक सिद्ध पीठ) द्वारा होली उत्सव हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कुंदन पूरी में किया गया। कमलदीप छाबड़ा परिवार द्वारा श्री ठाकुर जी की पूजा करवाई गई। संकीर्तन से पहले श्री ठाकुर जी की प्रार्थना की गई।होली उत्सव के लिए श्री ठाकुर जी का भव्य दरबार सजाया गया जो कि देखने योग्य था।होली उत्सव था रास उत्सव तो बनता ही था इसलिए होली संकीर्तन में श्री ठाकुर जी की भव्य रास लीला का आयोजन किया गया।।संकीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना एवं ‘हरे कृष्ण हरे राम’ महामंत्र जाप से की गई। मंडल के केशव जोशी,विशाल अरोड़ा और राहुल बस्सी द्वारा श्री ठाकुर जी के मधुर होली के भजन गाए गए।भजन:-“बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में”,”रंग डार गयो री मोपे सांवरा”,”ऐसी होली तोहे खिलाऊ दूध छटी को याद दिलाऊं “,”होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा”,”बाजे बरसाने में नगाड़ा के होली आई आरा रा रा”,”आज बृज में होली रे रसिया, होरी रे रसिया, बरजोरी रे रसिया”,”आदि मधुर भजनों से भक्तजन झूमने लगे।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर लंगर खिलाया गया।हर किसी ने जमकर फूलों और रंगों के साथ जमकर होली खेली।पूरा माहौल फूल मई होगाया।केशव जोशी ने बताया कि श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल(सेवक सिद्ध पीठ) का विशेष होली संकीर्तन इस बार 25 मार्च दिन सोमवार को प्रातकाल 10.30 बजे से 1 बजे तक शहीद भगत सिंह नगर, पक्खोवाल रोड में विक्की जग्गी जी के निवास स्थान में होगा। इस अवसर पर श्री दुर्गा सेवक संघ से संदीप गुप्ता,सतीश वशिष्ठ,दिलप्रीत कालरा,विशाल ढल, संजय वर्मा, माधव कालड़ा,मनीष वशिष्ठ, विशाल वशिष्ठ,राजीव खोसला,बॉबी मक्कड़,मोहित कुमार,अश्वनी कुमार,शुभम ढल,सौरव क्वात्रा,रजत अरोड़ा,तरुण सलूजा, कमल नैय्यर, विक्रम आनंद,हनी सिक्का आदि उपस्थित हुए।