डेराबस्सी 12 March : गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के बाहर पार्क के नजदीक खड़ा प्लेटिनम मोटरसाइकिल चोरी हो गया । मोटरसाइकिल मालिक अपने बेटे को स्कूल में पेपर दिलाने आया था, लेकिन जब वह वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब था। मोटरसाइकिल मालिक ने डेराबस्सी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी देते हुए नरिन्द्र सिंह निवासी गांव इस्सापुर ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने बेटे को मोटरसाइकिल नंबर एचआर 03 एल 7659 पर पेपर दिलवाने के लिए स्कूल लेकर आया था। उसने अपना मोटरसाइकिल स्कूल के बाहर पार्क के पास ही खड़ा किया था। जब वह करीब दो घंटे बाद वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब था। उसने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला । जिसके बाद डेराबस्सी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश जारी है।
फोटो कैप्शन : मोटरसाइकिल मालिक नरिंदर सिंह चोरी हुए मोटरसाइकिल की चाबी दिखाते हुए।