चंडीगढ़ 16 अक्टूबर। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के तहत पुनर्निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 को बंद करने के लिए रेलवे बोर्ड से ब्लॉक की मंजूरी मांगी है। जानकारी के अनुसार, 17 अक्तूबर से 10 दिनों के लिए ये प्लेटफार्म बंद किए जा सकते हैं। आरएलडीए की योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर 6 और 5 के बाद अब 3 और 4 पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण होना है। निर्माण कार्य के दौरान 6 प्रमुख ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर शिफ्ट किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिलर का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही गाटर बिछाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
दोनों ओर बनेंगे 12 मीटर चौड़े ओवरब्रिज
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों छोर पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। एक ओवरब्रिज कालका की ओर होगा, जिससे यात्री सीधे चंडीगढ़ और पंचकूला की पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। दूसरा ओवरब्रिज अम्बाला की ओर बनेगा, जो स्टेशन बिल्डिंग के भीतर एंट्री देगा।
चरणबद्ध तरीके से होगा कार्य
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर ओवरब्रिज बनाने का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर पहले ही ओवरब्रिज का काम पूरा हो चुका है। अब 3 और 4 के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को भी ब्लॉक किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 के बंद होने से ऊंचाहार एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, गोवा संपर्क क्रांति और चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 5, 6 और 2 पर शिफ्ट किया जाएगा। ब्लॉक की अंतिम मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिलने का इंतजार है। रेलवे अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि 24 अक्तूबर से शुरू होने वाले त्योहारों से पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।