ढकोली के गुरुद्वारा के पास से गुजरने वाला गंदा नाला प्लास्टिक के कचरे से भरा
जीरकपुर11 April : नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मात्र दिखावा ही लग रहे हैं क्योंकि शहर में जगह-जगह पर प्लास्टिक का कचरा दिखाई दे रहा है अगर शहर में प्लास्टिक आ रहा है और प्रयोग हो रहा है तभी प्लास्टिक इन कचरे के ढेरों पर गिराया जा रहा है। अगर बात ढकोली क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास से गुजरते हुए गंदे नाले की करें तो गंदे नाले के पुल के साथ लोगों द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा गिराया जा रहा है जिसमें अधिकतर प्लास्टिक ही देखा जा सकता है इतनी भारी मात्रा में कूड़ा गिरने से नाला कुड़े के देर में तब्दील हो चुका है और उसमें से पानी के गुजरने के लिए बहुत ही कम जगह बची है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आम लोगों द्वारा तो घर-घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों की गाड़ी में ही कूड़ा डाला जाता है लेकिन क्षेत्र में बहुत से किराएदार रहते हैं जो के उनको कूड़ा देने की बजाय इस नाले में लिफाफा भर के गिर जाते हैं जिससे यहां पर गंदगी फैल रही है।
कोट्स :::
हम कल को यहां पर जेसीबी मशीन भेज कर सारी सफाई करवा देंगे लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घर-घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों को ही कूड़ा देना चाहिए नाकि यहां पर गिरना चाहिए।
रामगोपाल सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।