शहर में जगह-जगह गिराया जा रहा है प्लास्टिक का कचरा, प्लास्टिक के खिलाफ नगर कौंसिल की करवाई सिर्फ दिखावा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ढकोली के गुरुद्वारा के पास से गुजरने वाला गंदा नाला प्लास्टिक के कचरे से भरा

 

जीरकपुर11 April  : नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मात्र दिखावा ही लग रहे हैं क्योंकि शहर में जगह-जगह पर प्लास्टिक का कचरा दिखाई दे रहा है अगर शहर में प्लास्टिक आ रहा है और प्रयोग हो रहा है तभी प्लास्टिक इन कचरे के ढेरों पर गिराया जा रहा है। अगर बात ढकोली क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास से गुजरते हुए गंदे नाले की करें तो गंदे नाले के पुल के साथ लोगों द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा गिराया जा रहा है जिसमें अधिकतर प्लास्टिक ही देखा जा सकता है इतनी भारी मात्रा में कूड़ा गिरने से नाला कुड़े के देर में तब्दील हो चुका है और उसमें से पानी के गुजरने के लिए बहुत ही कम जगह बची है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आम लोगों द्वारा तो घर-घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों की गाड़ी में ही कूड़ा डाला जाता है लेकिन क्षेत्र में बहुत से किराएदार रहते हैं जो के उनको कूड़ा देने की बजाय इस नाले में लिफाफा भर के गिर जाते हैं जिससे यहां पर गंदगी फैल रही है।

 

कोट्स :::

 

हम कल को यहां पर जेसीबी मशीन भेज कर सारी सफाई करवा देंगे लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घर-घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों को ही कूड़ा देना चाहिए नाकि यहां पर गिरना चाहिए।

 

रामगोपाल सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी