watch-tv

चाइना प्लास्ट शो 2024 में लुधियाना के प्लास्टिक कारोबारियों ने की शिरकत, एडवांस टेक्नोलॉजी की ली जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 अप्रैल। बीते दिनों चाइना में आयोजित हुए चाइना प्लास्ट शो 2024 में लुधियाना के प्लास्टिक कारोबारियों द्वारा शिरकत की गई। दरअसल, प्लास्टिक मैन्योफैक्चर एंड ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश राणा और प्रधान मानिकर गर्ग की अध्यक्षता में एक डेलीगेशन चाइना में आयोजित एग्जीबिशन में भाग लेने पहुंचा। डेलीगेशन में 40 कारोबारी मौजूद रहे। डेलीगेशन की और से चाइना के प्लास्ट शो में नई तकनीक देखी। इस दौरान प्लास्टिक मैन्योफैक्चर एंड ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश राणा और प्रधान मानिकर गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन में एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीनें देखने को मिली। जिससे काफी आसानी व तेजी से काम किया जा सकता है। डेलीगेशन की और से अपने भविष्य प्लान को सोचते हुए नई मशीनें भी ऑर्डर की गई है। इस दौरान डेलीगेशन में मौजूद सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस एग्जीबिशन में काफी नई चीजें देखने को मिली है। जबकि यह सफर काफी आनंदमय रहा। मेंबरों की और से एसोसिएशन को आगे भी ऐसी एग्जीबिशन में ले जाने की बात कही गई। चेयरमैन सुरेश राणा ने बताया कि चाइना में आयोजित सात दिवसीय एग्जीबिशन में उन्होंने रोजाना आधुनिक चीजें देखने को मिली।

चाइना में आज भी चल रहा सिंगल यूज प्लास्टिक
सुरेश राणा ने कहा कि चाइना में आज भी सिंगल यूज प्लास्टिक चल रहा है। जिसके चलते वहां में हर जगह स्वच्छ है। उन्होंने सरकार को अपील की कि पंजाब में भी सिंगल यूज प्लास्टिक की शुरुआत की जाए। जबकि सेंटर सरकार की और से 20 माइक्रोन प्लास्टिक लिफाफे बनाने का नियम तैयार किया है। लेकिन पंजाब सरकार उक्त पॉलिसी को लागू नहीं कर रही। उन्होंने अपील की कि उसे लागू किया जाए। ताकि प्लास्टिक व्यापारियों को भी अच्छा माहौल मिल सके।

Leave a Comment