-राज्य प्रवर्तन ब्यरो व मिमारपुर की संयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुए पकड़े ट्रेक्टर-ट्राली*
*अवैध खनन के पूर्व मामलो में वसूला 7 लाख 81 हजार जुर्माना*
सोनीपत, 1 मई। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग स्तरों पर टीमें 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है। 29 अप्रैल हरियाणा राज्य प्रवर्तन मिमारपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनिज का परिवहन करते दो ट्रेक्टर-ट्रालियों को मौके पर काबू किया गया।
जिसको टीम के द्वारा मुरथल थाना में लाकर सीज कर दिया गया है। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली अशोक पुत्र सतपाल निवासी मेहंदीपुर एवं योगेश पुत्र जगदीश निवासी बख्तावरपुर का बताया गया है । पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रालियों को जुर्माना भरने उपरांत ही छोड़ा जाएगा ।
अवैध खनन के अन्य केस में पूर्व में पकड़े गए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों के मालिकों जिसमें दीपक पुत्र महावीर एवं मोहित पुत्र कर्मवीर निवासी गांव मेहंदीपुर से जुर्माना राशि 4,36,000 /- हजार रुपये एवं एक पोकलेन मशीन के मालिक विपिन पुत्र दुर्गादत्त निवासी गांव कालंवा जिला जींद से 3,45,000 /- हजार रुपये वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करने उपरांत ही उनके वाहनों को छोड़ा गया है।
जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक सहयोग करें,और अगर कहीं भी अवैध खनन हो रहा है । तो इसकी सूचना तुरंत हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 पर करें। इस नंबर पर लोकेशन व वीडियो बनाकर भी भेजी जा सकती है । उन्होंने स्पष्ट किया की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।