उड़ान भरने के दौरान प्लेन क्रैश, 13 की मौत; नेपाल के काठमांडू में हुआ दर्दनाक विमान हादसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न/24 जुलाई: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज भीषण विमान हादसा हुआ है, जिसमें 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। उनके शव भी निकाले जा चुके हैं। वहीं कैप्टन को बचा लिया गया है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। उड़ान भरते ही प्लेन रनवे से फिसल गया और रनवे से बाहर निकलकर मैदान में गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। हादसास्थल पर बचाव अभियान जारी है। पुलिस के जवान और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
गंभीर हालत में रेस्क्यू किए गए कैप्टन
नेपाल की न्यूज वेबसाइट काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने विमान हादसे की पुष्टि की है। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। विमान के पायलट कैप्टन मनीष शाक्य (37) को रेस्क्यू किया गया है। वे बुरी तरह झुलसे गए थे और उन्हें सिनामंगल के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें विमान में लगी आग देखी जा सकती है। घना काला धुंआ निकल रहा है। वहीं हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। हादसे का शिकार हुआ प्लेन बॉम्बार्डियर , जिसमें 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जो नेपाल के लिए खरीदा गया छठा विमान था। अप्रैल 2003 में कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर द्वारा इसे बनाया गया था और शौर्य एयरलाइंस इस विमान की मालिक है।
————–

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी