1 साल पहले लगाया गया था ट्यूबल पर पैसे भरने के बावजूद अभी तक नहीं दिया गया बिजली का कनेक्शन
जीरकपुर 30 March : पीर मुछल्ला क्षेत्र में आबादी दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है उसी के साथ-साथ लोगों को पीने वाले पानी की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। पीर मुछल्ला क्षेत्र जिसकी आबादी 50000 की है यहां पर अब मात्र एक ही पीने वाले पानी का ट्यूबवेल लगा हुआ है जो कि इतनी बड़ी आबादी के लिए काफी नहीं है। पिछले करीब डेढ़ वर्ष पहले लोगों ने यहां पर एक नया ट्यूबवेल लगाने की मांग की थी और वह ट्यूबवेल करीब 40 लाख रुपए की लागत से 1 साल पहले वहां पर लगा भी गया था लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया। मौके पर मौजूद लोगों जिसमें रमेश, काजल, सुरेंद्र सिंह सैनी, भोला प्रसाद, हरकेश कुमार, दिनेश,रमेश पंत, जयराम, भावना ,अंजू धीमान, प्रीति शर्मा, रामानुज भगत,सुभाष गुप्ता, प्रमोद कुमार, परमजीत कौर आदि ने कहा कि इतने पैसे खर्च करके नगर कौंसिल द्वारा ट्यूबल तो लगा दिया गया है लेकिन इसे चलाया नहीं जा रहा उन्होंने मांग की है कि नगर कौंसिल द्वारा जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन करवा के इसे चालू किया जाए क्योंकि आगे गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ने से एक ही ट्यूबल से लोगों की मांग पूरी नहीं होने वाली।
कोट्स::::
इस क्षेत्र में एक ही ट्यूबवेल चल रहा है दूसरा ट्यूबवेल जो पिछले साल लगाया गया था उसे चालू नहीं किया गया जब के नगर कौंसिल द्वारा यहां पर बिजली का मीटर लगाने के लिए सारा काम मुकम्मल कर दिया गया है और बिजली विभाग को फीस भी जमा करवा दी गई है।
गुरजीत कौर पूनिया पार्षद वार्ड नंबर 11
कोट्स :::
नगर कौंसिल द्वारा इस ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के लिए पहले जब फीस भरी गई थी तो उसमें गलत कैटिगरी भरी गई थी जब मेरे ध्यान में आया तो मैंने कैटिगरी ठीक करवा कर फीस को रिफंड करवाने के बाद दोबारा से फीस भर दी गई है जल्द ही बिजली विभाग के अधिकारियों को मिलकर इस ट्यूबवेल को चालू करवा दिया जाएगा।
सवनीत सिंह जेई
नगर कौंसिल जीरकपुर