अमृतसर एयरपोर्ट पर कबूतरों का आतंक, पैसेंजर हो रहे परेशान, सुरक्षा पर उठे सवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 29 अक्टूबर। उत्तर भारत में दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के बाद सर्वाधिक फुटफाल वाले अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बदइंतजामियों से पैसेंजर्स परेशान हैं। यहां आने वाले पैसेंजर्स ने टर्मिनल के अंदर कबूतरों से परेशानी की शिकायतें की हैं। एक पैसेंजर ने बताया कि यहां बैठना मुश्किल हो रहा है। हर जगह कबूतर घूम रहे हैं। कहीं बैठो तो कपड़ों पर बिट गिर रही है। अमृतसर में रोजाना 1 लाख से अधिक सैलानी पहुंचते हैं। इंटरनेशनल पैसेंजर्स और विदेश से आने वाले पंजाबी इसी एयरपोर्ट पर लैंड होते हैं या फ्लाइट पकड़ते हैं, लेकिन यहां आकर पैसेंजर्स कबूतरों से परेशान होते हैं।

रात के दो बजे टर्मिनल में दर्जनों कबूतरों का डेरा, यात्री हुए हैरान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पैसेंजर व लुधियाना के इंडस्ट्रलिस्ट डॉ. वी.पी. मिश्रा ने कहा रात के लगभग दो बजे का समय था। अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर यात्री बैठे हुए थे, और उनके ऊपर दर्जनों कबूतर उड़ रहे थे। उन्होंने इसकी तस्वीरों को भी सांझा किया। तस्वीरों में पक्षी पूरे टर्मिनल के अंदर चक्कर लगाते दिख रहे हैं। कभी छत के पास, तो कभी यात्रियों के सिरों के ऊपर से गुजरते हुए दिख रहे हैं। यह दृश्य देखकर लोग हैरान हो हए, क्योंकि हवाई अड्डे के भीतर इतनी संख्या में पक्षियों का उड़ना सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Comment