हरियाना/यूटर्न/10 नवंबर: हरियाणा के झज्जर में सरियो से भरे ट्रैक्टर को पिकअप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक यूपी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, झज्जर के जोंधी गांव के फलाईओवर के पास पिकअप चालक ने आगे चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गई। हादसे में सरिये पिकअप में घुस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने एक किशोरी और दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ लोगों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के भमनेटा, कनुधामपुर, शाहपुर गांव के लोग पिकअप में सवार होकर झज्जर के जहाजगढ़ गांव में मजदूरी करने के लिए आ रहे थे। रविवार सुबह लगभग छह बजे सभी जोंधी फलाईओवर के पास पहुंचे तो हल्की धुंध पड़ रही थी। इस दौरान पिकअप चालक को आगे चल रहा सरियों से भरा ट्रैक्टर नहीं दिखा और उसने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही सरिये पिकअप में घुस गए और गाड़ी और फाड़ दिया। इसके अलावा गाड़ी पलट गई। इससे गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को कोविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स ने संभल के कनुधामपुर निवासी क्रांति(50), शाहपुर गांव निवासी मुखयत्यारी(50) और उसकी 13 साल की बेटी कनक को मृत घोषित कर दिया, जबकि नरेश, कुसुम, हरपाल, रवि, संजीव, नरेश की पत्नी, नरेश का लडक़ा और एक अन्य को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————-
पिकअप ने सरिये से लद्दे ट्रैक्टर में टक्कर मार लील ली तीन महिलाओं की जान
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
पानीपत में ‘बेवफा’ पत्नी कैश और ज्यूलरी लेकर
Nadeem Ansari
महाकुंभ की प्रेरणा: भलाई से बड़ा कोई पुण्य नहीं
Janhetaishi
पानीपत में ‘बेवफा’ पत्नी कैश और ज्यूलरी लेकर
Nadeem Ansari
महाकुंभ की प्रेरणा: भलाई से बड़ा कोई पुण्य नहीं
Janhetaishi
मानव जीवन और सूर्य
Janhetaishi