watch-tv

पानीपत : हाईवे पर पिकअप ने टक्कर आटो दूर तक घसीटा आटो, खेत में पलटने से एक सवारी की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हादसे में ऑटो की नीचे फंसी पांच सवारियां घायल

पानीपत 24 जनवरी। जिले के इसराना उपमंडल में तेज रफ्तार पिकअप ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक अपने आप ही घिसटता रहा और उसके बाद साइड में खेतों में पलट गया।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ऑटो में सवार यात्री उसके नीचे फंस गए। राहगीरों ने बचाव कार्य कर ऑटो के नीचे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी को किसी तरह पास के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां चैकअप के बाद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य यात्रियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मरने वाले व्यक्ति का शव पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया।

इसराना थाने में दी शिकायत में पवन ने बताया कि वह वार्ड 11, सनौली रोड का रहने वाला है। उसका भाई नरेश इसराना स्थित एक कंपनी में काम करता था। 23 जनवरी की शाम को नरेश अपनी ड्यूटी खत्म कर ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था। रास्ते में जब ऑटो शाहपुर पहुंचा तो ड्राइवर ऑटो को हाईवे के साइड में खड़ा करना चाहा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोर से थी कि ऑटो कुछ दूरी तक खुद चलता रहा और फिर खेतों में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। मरने वाला नरेश 50 साल का था, जो पांच बच्चों का पिता था। हादसे में पांच और सवारियों को गंभीर चोट लगी हैं।

———–

 

Leave a Comment