लुधियाना 29 मार्च : आरती चौक स्थित भारत की जानी-मानी ऐड टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला ने भारत में शिक्षा केंद्र खोलने और छात्रों के लिए शिक्षा को और अधिक सक्षम करने और अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पंजाब में आरती चौक स्थित लुधियाना में एक तकनीकी सक्षम ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर का आज उद्घाटन किया गया पी डब्लू ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता ने बताया बताया कि हमारा मकसद पूरे भारत में ऑफलाइन केंद्र खोलने का है जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा विद्यार्थी प्राप्त कर सके उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 79 टेक्नोलॉजी समर्पित विद्यापीठ केंद्र खुले हैं इसमें 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं तीसरी सबसे बड़े ऑफलाइन नेटवर्क के साथ पिछले दो सालों से सबसे तेजी से बढ़ रही एड टेक कंपनी भारत में उबर कर सामने आ रही है उन्होंने बताया कि इस केंद्र में जेईई, निट की कोचिंग दी जाती है
फिजिक्स वाला ने लुधियाना में अपना पहला तकनीकी सक्षम ऑफलाइन विद्यापीठ केंद्र की शुरुआत की
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं