watch-tv

खन्ना : शिवपुरी मंदिर में चोरी, शिवलिंग खंडित करने वाले आरोपियों की गई फोटो-फुटेज जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों का सुराग का सुराग देने वाले को पुलिस से मिलेगा इनाम

खन्ना 19 अगस्त। शहर के शिवपुरी मंदिर में चोरी की वारदात के साथ शिवलिंग को खंडित करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को फरार आरोपियों का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका।

गौरतलब है कि 15 अगस्त की सुबह चोरों ने शिवपुरी मंदिर में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने सार्वजनिक कर दीं। फुटेज दो अलग लोकेशन के बताए जा रहे हैं। इनमें दिखाई देने वाले दोनों संदिग्ध युवकों को ही पुलिस शिवपुरी मंदिर घटनाक्रम के आरोपी मान रही है। पुलिस के मुताबिक इनकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और इनाम भी दिया जाएगा। पुलिस ने इनकी जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए। जिसमें सिटी थाना वन के एसएचओ अशोक कुमार का मोबाइल नंबर 85269-00007, डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह-75082-00111, डीएसपी तरलोचन सिंह- 98726-93808 और एसपी सौरव जिंदल का नंबर 98888-50628 शामिल है।

दूसरी तरफ, इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने सोमवार शाम को बैठक बुलाई। ताकि संघर्ष की अगली रणनीति बनाई जा सके। इससे पहले हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की तरफ से नेशनल हाईवे पर धरना लगाया गया था। इस धरने में कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी पहुंचे थे। तब डीआईजी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 18 अगस्त तक की मोहलत मांगी थी।

————

 

Leave a Comment