काम से छुट्‌टी करके घर जा रहे फार्मासिस्ट को अज्ञात वाहन चालक ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 जुलाई। पक्खोवाल रोड के जवद्दी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने फार्मासिस्ट को टक्कर मार दी। जिस कारण युवक नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। एक कार चालक उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल कराने के बाद फरार हो गया। लेकिन अस्पताल में दो दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। मृतक की पहचान डाबा के गुरु गोबिंद सिंह नगर के सैमसन सिद्धू के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार सैमसन फिरोजपुर रोड के पास गुरमेल मेडिकल में फार्मासिस्ट के तौर पर काम करता था। 10 जुलाई की रात वह छुट्‌टी करके बाइक पर घर जा रहा था। रोजाना वह अपने असिस्टेंट को साथ लेकर जाता था, लेकिन हादसे वाली रात वह बाइक पर अकेला ही जा रहा था। इसी दौरान जवद्दी पुल के नजदीक उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी