लुधियाना 13 जुलाई। पक्खोवाल रोड के जवद्दी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने फार्मासिस्ट को टक्कर मार दी। जिस कारण युवक नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। एक कार चालक उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल कराने के बाद फरार हो गया। लेकिन अस्पताल में दो दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। मृतक की पहचान डाबा के गुरु गोबिंद सिंह नगर के सैमसन सिद्धू के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार सैमसन फिरोजपुर रोड के पास गुरमेल मेडिकल में फार्मासिस्ट के तौर पर काम करता था। 10 जुलाई की रात वह छुट्टी करके बाइक पर घर जा रहा था। रोजाना वह अपने असिस्टेंट को साथ लेकर जाता था, लेकिन हादसे वाली रात वह बाइक पर अकेला ही जा रहा था। इसी दौरान जवद्दी पुल के नजदीक उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
