शिव कौड़ा
फगवाड़ा 23 जुलाई : उद्योगपति के.के. सरदाना के संरक्षण में संचालित फगवाड़ा पर्यावरण एसोसिएशन ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय माडल टाऊन में स्थित आई.टी.आई. कालेज के मार्ग पर करीब दो सौ पौधे लगाये। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे कालेज प्रिंसीपल विक्रमजीत सिंह द्वारा करवाया गया। एसोसिएशन के सचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि भारत सरकार की मुहिम एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत इस सडक़ के दोनों तरफ बनी ग्रीन बैल्ट में पौधे रोपित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पौधारोपण में नगर निगम फगवाड़ा, वन विभाग तथा आई.टी.आई. कालेज की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन असंभव है। जी के साथ वन लगता है तो ही जीवन बनता है। हमें केवल पौधे लगा कर जिम्मेवारी से मुक्त नहीं मान लेना चाहिये बल्कि उनकी परवरिश करा भी हमारा कत्र्वय है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार टी.डी. चावला, मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, कृष्ण कुमार, सुधीर शर्मा, सुरिन्द्रपाल, कुलदीप दुग्गल आदि उपस्थित थे।