पीजीआई दीक्षांत समारोह: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया 80 छात्रों को देंगे मेडल, कार्यक्रम के दौरान जारी रहेगी ओपीडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/10 अगस्त: चंडीगढ़ पीजीआई के 37वें दीक्षांत समारोह में आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ बतौर मुखय अतिथि संस्थान के 80 मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान करेंगे। इनमें 15 को गोल्ड, 32 को सिल्वर और 33 कांस्य पदकों से नवाजा जाएगा। सीजेआई चिकित्सा क्षेत्र के भावी विशेषज्ञों को निर्णय लेने का मंत्र भी देंगे। पीजीआई प्रशासन ने भी कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष तैयारी की है जिससे मरीजों का इलाज भी बाधित न हो। इसके साथ ही डिग्री पाने वाले अभिभावकों के लिए नेहरू अस्पताल स्थित एलटी-1 सभागार में बैठने की व्यवस्था की गई है।
ओपीडी नहीं होगी बाधित
पीजीआई प्रशासन ने कार्यक्रम के कारण ओपीडी प्रभावित न हो इसकी भी व्यवस्था की है। शनिवार होने के कारण ओपीडी दोपहर 2 बजे तक ही चलेगी। ऐसे में जिन फैकेल्टी की ओपीडी नहीं होगी वे ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाकी ओपीडी में बैठेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 200 फैकेल्टी ने अनुमति मांगी है। इसके लिए उन्हें अपने स्तर पर ओपीडी में व्यवस्था बहाल करनी होगी, जिससे मरीजों का इलाज बाधित न हो।
आज मुखय न्यायाधीश के हाथों ये लेंगे मेडल
कैटेगरी छात्र
कटारिया मेमोरियल स्वर्ण पदक ,डॉ. पीयूष अग्रवाल, डॉ. अपूर्व शर्मा
मेजर जनरल अमीर चंद स्वर्ण पदक, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. गौरव ज्याणी, डॉ. वेंकटासुब्रमण्यम के, डॉ. कुणाल रमेश चांदेकर, डॉ. बालमुरुगन एन
बायोमेडिकल साइंसेज के क्षेत्र में प्रोफेसर आर नाथ स्वर्ण पदक- डॉ अनंतनारायण के, डॉ. पुष्पराज अवस्थी, डॉ. दिविका सपेहिया
बायोमेडिकल विज्ञान के क्षेत्र में प्रो डी. सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक- डॉ. नमिता आर. कुमार, डॉ. स्वयंजीत शतपति, डॉ. खुशप्रीत कौर
प्रो वाई.एस. वर्मा स्वर्ण पदक एनेस्थीसिया के क्षेत्र में- डॉ. चेतन हेब्बर के
वी.के. सैनी स्वर्ण पदक हृदय रोग के क्षेत्र में- डॉ. प्रतिभा शर्मा
—————

Leave a Comment