पेट्रोल पंप कारोबारी को कांग्रेसी नेता ने साथियों समेत रास्ते में घेर किया जानलेवा हमला, हमलावरों में शिअद नेता भी शामिल, एक काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले ब्लैकमेलर हसीना और गवाह को किडनैप कर पीटने के मामले में जेल जा चुका लक्की संधू

लुधियाना  26 अप्रैल। साउथ सिटी रोड पर सनव्यू एन्क्लेव के पास पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेस पार्टी की पंजाब यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सर्वोत्तम सिंह उर्फ लक्की संधू ने अपने साथियों समेत पेट्रोल पंप कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले रैकी कर काफी दूर तक कारोबारी का पीछा किया, जिसके बाद उसे रास्ते में घेरकर हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने कारोबारी के सिर में राइफल के बट से भी वार किए। जिस कारण वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसके बाद हमला होते देख आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। जिसके बाद हमलावर वहां से धमकियां देते हुए भाग निकले। जिसके बाद कारोबारी को डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कारोबारी मॉडल टाउन के रहने वाले गुरबीर सिंह गरचा की शिकायत पर साहनेवाल के सरवोत्तम सिंह उर्फ लक्की संधू, राजविंदर मांगट, आकाश भट्ठल, अनमोल सिंह समेत कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी लक्की संधू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में रेड की जा रही है। लेकिन सभी फरार हो चुके हैं।

पहले ही रास्ते में घात लगाकर बैठे थे आरोपी

शिकायतकर्ता गुरबीर सिंह गरचा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह शुक्रवार शाम को बीआरएस नगर स्थित अपने दोस्त के ऑफिस से फॉरच्यूनर कार में सवार होकर गांव रसूलपुर स्थित अपने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। उनके साथ प्राइवेट पीएसओ अवतार सिंह भी था। इसी दौरान जब वे फिरोजपुर रोड अंडरपास क्रॉस करके आगे पहुंचा तो आरोपी लक्की संधू अपने साथियों के साथ तीन कारों में सवार होकर वहां खड़ा था। उन्होंने अपनी कारें गुरबीर गरचा के पीछे लगाकर पीछा करना शुरु कर दिया। सनव्यू एन्क्लेव के नजदीक पहुंचने पर आरोपियों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद हमला कर दिया।

हमलावर आरोपी कांग्रेस व अकाली दल के बताए जा रहे नेता

गुरबीर गरचा अनुसार हमले का मुख्य आरोपी लक्की संधू पंजाब यूथ कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी है। वह साहनेवाल में मौजूद ब्रदर्स ढ़ाबा का मालिक भी है। वहीं चर्चा है कि आरोपी आकाश भट्‌ठल और राजविंदर मांगट यूथ अकाली दल के नेता बताए जा रहे हैं। राजनीतिक शह के चलते ही आरोपियों द्वारा एक के बाद एक क्राइम किया जा रहा है।

ब्लैकमेलर हसीना मामले में भी हुआ था पर्चा दर्ज

वहीं 2023 में पुलिस द्वारा कारोबारियों को फंसाकर पैसे ऐंठने वाली संगरूर की ब्लैकमेलर हसीना जसनीत कौर को गिरफ्तार किया था। जसनीत कौर ने बताया था कि कांग्रेसी नेता लक्की संधू भी उसका साथी है। तब लक्की संधू साहनेवाल से यूथ कांग्रेस का प्रधान था। उस पर आरोप था कि वह जसनीत को मोहरा बना गैंगस्टरों के जरिए लोगों को धमकियां दिलवाता है। तब लक्की फरार था। यूटर्न टाइम अखबार ने खुलासा किया था कि लक्की एक बीजेपी नेता की शर्ण में है। लेकिन खुलासे के बाद पुलिस एक्शन में आई और लक्की संधू की गिरफ्तारी की गई थी। वहीं लक्की के पिता ने इस पर्चे को झूठा बताया था।

गवाह को किडनैप करने पर भी जा चुका जेल

वहीं बता दें कि लक्की संधू और गुरबीर गरचा की रंजिश चली आ रही है। दोनों का कोर्ट में केस चल रहा है। जिसमें हरजीत सिंह गवाह है। लक्की संधू ने अपने भाई अमनिंद्र सिंह संधू समेत 10 लोगों ने सितंबर 2023 को हरजीत सिंह को किडनैप कर लिया था। जिसके बाद उसे पीटा और सिर पर पिस्तौल तानकर उसे गवाही से मुकरने का दबाव बनाया था। इस मामले में भी पुलिस ने लक्की संधू को गिरफ्तार किया था और फिर जेल भेजा था।

Leave a Comment