बरसाती पानी की निकासी के लिए मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा स्थाई समाधान: श्रुति चौधरी कैबिनेट मंत्री ने बरसाती पानी से प्रभावित गांवों में टैंकरों से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराए जाने के दिए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 8 अगस्त–

सिंचाई और महिला एवं विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बरसाती पानी का स्थाई समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तैयार करके जिला के जलभराव से प्रभावित क्षेत्र में समस्या का स्थाई निवारण किया जाएगा। श्रुति चौधरी ने शुक्रवार को भिवानी के तोशाम एरिया के गांव दांग खुर्द, दांग कलां, सागवान, बीरण व बापोड़ा में जल भराव क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बरसाती पानी सम्बंधित समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के लिए लगातार काम कर रही है, इसी के तहत तोशाम विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से अनेक विकास परक परियोजनाएं चल रही हैं। विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करें। विकास कार्यों में लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या है, वहां टैंकरों के जरिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल घरों को साफ करके उनमें स्वच्छ पानी डाला जाए। लोगों को पीने  के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। गांवों में बिजली व अन्य जो भी समस्याएं हैं उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए। इस दौरान लोगों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि उनके गांव में बरसाती पानी के कारण फसलें खराब हो गई हैं और गांव दांग कलां व सागवान की बाहरी बस्तियों में भी बरसाती पानी ने प्रभावित किया है। जिसका समाधान यथाशीघ्र करवाया जाए।

समस्या सुनने के बाद मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का हल किया जाए। गांव बीरन के सरकारी स्कूल में भी बरसाती पानी की दिक्कत के समाधान को लेकर भी मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

 उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल के समय में प्रदेशभर में बनाई गई नहर और माईनरों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हलके में किसी भी गांव में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान डीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम रवि मीणा, डीआरओ सुशील शर्मा, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई व कार्यकारी अभियंता मनीष भी मौजूद थे।

Leave a Comment

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर