हवन करने से घर के सभी कष्ट होते हैं दूर : सिक्का

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/10 अप्रैल। हवन की परम्परा सदियों से चली आ रही है। हवन का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी खास रूप से किया गया है। अग्नि के जरिए ईश्वर की उपासना करने के लिए ही हवन किया जाता है। श्री दुर्गा माता मंदिर सिविल लाइन में श्री शिव शक्ति सेवा संघ की ओर से करवाए साप्ताहिक कार्यक्रम में पंडित नागेंद्र शास्त्री द्वारा मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का ने यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि हवन करने से घर के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है। इस मौके पूर्ण चंद नैय्यर, डीपी आनंद, किरन कपिला, अनिल अग्रवाल काका, सुरिंद्र शर्मा, हरलीन कौर, गुरचरण ग्रोवर, राजिंद्र नंदा, कश्मीरी लाल, सक्षम कपूर, चरणजीत कपूर, शशि सिंगला, रघुबीर,राजकुमार, अंजलि ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाल विश्व कल्याण हेतु मां भगवती से प्रार्थना भी की।
———–

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह