जीरकपुर,, 29 सितम्बर-
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पीरमुछल्ला से पंचकूला को जोड़ने वाली सड़क के डिवाइडर पर ग्रिल लगाने का काम शुरू हो गया है। नगर परिषद और प्रशासन ने इसका टेंडर करीब डेढ़ साल पहले जारी किया था, लेकिन तकनीकी अड़चनों और प्रशासनिक सुस्ती के चलते काम अधर में लटका रहा। अब काम शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया।
यह सड़क ज़ीरकपुर, पंचकूला, ढकोली और बरवाला को जोड़ती है और रोजाना यहां भारी ट्रैफिक गुजरता है। लंबे समय से डिवाइडर कई जगहों पर टूटा हुआ था, जिससे आवारा पशु आसानी से सड़क पार कर लेते थे। अचानक सामने आ जाने से कई सड़क हादसे हुए, जिनमें लोग घायल हुए और पशुओं की मौत भी हुई।
लोगों की मांग रंग लाई
स्थानीय निवासियों और समाजसेवी संस्थाओं ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे और मीडिया के जरिए आवाज उठाई। अब जब काम शुरू हुआ है तो लोगों का कहना है कि ग्रिल लगने से वाहनों और राहगीरों की सुरक्षा बढ़ेगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।
सुरक्षित सफर की उम्मीद
नप अधिकारियों के मुताबिक, पूरे डिवाइडर पर मजबूत लोहे की ग्रिल लगाई जा रही है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाला मटेरियल इस्तेमाल होगा ताकि वह लंबे समय तक टिके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह रास्ता खासकर स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक बन गया था। ग्रिल लगने से यह खतरा अब काफी हद तक कम हो जाएगा।
त्योहारी सीजन से पहले राहत
प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए काम तेजी से पूरा कराया जाएगा। लगातार देरी और हादसों से परेशान लोगों के लिए यह शुरुआत बड़ी राहत लेकर आई है।