जीरकपुर,
बरसात का मौसम शुरू होते ही पीरमुछल्ला इलाके में जलभराव की समस्या फिर गहरा गई है। शनिवार को हुई तेज बारिश ने यहां की सड़कों को तालाब में बदल दिया। हालात इतने बिगड़े कि लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।
बरसाती पानी के साथ-साथ सीवर का गंदा पानी भी सड़कों पर बह निकला, जिससे इलाके में दुर्गंध और गंदगी फैल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल इसी तरह की समस्या पैदा होती है।
एमएस एन्क्लेव से लेकर हिल व्यू सोसायटी तक जलभराव रहा। कई सोसायटियों के बाहर इतना पानी जमा हो गया कि लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी दिक्कतें आईं। आरोप है कि कई जगह सीवर ओवरफ्लो हो गए, जिससे गंदा पानी सीधे सड़कों पर फैल गया।
वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। जगह-जगह खड़े पानी में गाड़ियां बंद हो गईं और दोपहिया चालक फिसलकर घायल हो गए। पैदल चलने वालों, बच्चों और बुजुर्गों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में हालात और गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि ड्रेन और सीवर की नियमित सफाई करवाई जाए और जलभराव से निजात के लिए पक्की व्यवस्था बनाई जाए।