लुधियाना 12 फरवरी। चीमा चौक के पास लगातार हो रही लूट की वारदातों से परेशान होकर इलाका निवासियों की और से चीमा चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में लगातार लूट की वारदातें बढ़ रही है। जिसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान मौके पर धरने में मुस्लिम समुदाय अलमुद्दीन सैफी और मुस्तकीम भी पहुंचे। जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आए दिन मजदूरों से लूट हो रही है। हथियारों के बल पर लुटेरे राहगीरों को लूट रहे है। पुलिस को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों ने आरोप लगाया कि चीमा चौक पुल के नीचे दो लुटेरों ने काम से वापस घर लौट रहे एक युवक शहवाज को घेर लिया और धारदार हथियार से वार किए। युवक के सिर पर दातर मार कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बदमाशों ने उसे खून से लथपथ कर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। इलाके में बढ़ रही वारदातों से परेशान होकर उन्होंने धरना लगाया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
![](https://janhetaishi.com/wp-content/uploads/2025/02/गुरु-रविदास-की-शिक्षाओं-का-अनुसरण-करें-बनी-संधू-300x162.jpeg)