इडी की एंट्री की चर्चा से शहरवासियों की धड़कने हुई तेज, कई हॉलिडे पर निकले तो कई दस्तावेजों की सफाई में जुटे
लुधियाना 03 सितम्बर : इनकम टैक्स के डीडीआईटी विंग की दपिंदर कौर के नेतृव्त में चल रही इनकम टैक्स रेड ने पूरे शहर के कारोबारियों में चर्चा का विषय बनी हुई है दूसरे दिन भी इनकम टैक्स अधिकारी लामो लश्कर के साथ अपनी जाँच में जुटे नजर आए।
वही दिन भर शहरवासियों में इस बात की ज्यादा जिज्ञासा दिखी की क्या मंगलवार की तरह किसी और भी नए व्यक्ति को कार्यवाही में शामिल किया गया है ? ही नहीं लुधियाना में चल रही रेड से करीब 12000 किलोमीटर दूर देशों में बैठे लोगों की भी धड़कनें बढ़ी हुई है जो लगातार अपने नजदीकियों के जरिए पल पल की जानकारी ले रहे है। शायद इसी कारण बुधवार को मामले में इडी के एंट्री की चर्चाए छिड़ी।
चर्चा की माने तो प्रॉपर्टी कारोबारी अमृतपाल सिंह जंडू को बड़े राजनेता का हमराज एवं चेतन जैन एवं मोहित जैन को दो बड़े हुंडी पर्चा ट्रेडर बताया जा रहा है वही गुरदेब नगर का केजरीवाल परिवार भी समाज में अपनी विशेष साख रखता है ऐसे में कारोबार से राजनितिक गलियारे तक पूरी कार्यवाही सभी की नजर में है और जानकर पल पल की खबर जुटाते दिख रहे है। दूसरे दिन दिन भर कारोबारी शहर की धड़कने तेज रही जिसके पीछे दो दो हुंडी पर्चे के ट्रेडरों का विभाग की राडार पर होना बताया जा रहा है चर्चा है की इनसे जुड़े शहरवासियों एवं कारोबारी भी कुछ दिन के लिए अचानक हॉलिडे पर निकल गए है वही कईयो के अपने अपने दस्तावेजों को सँभालने की चर्चाएं गर्म रही। हलांकि विभागीय अधिकारीयों द्वारा औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से गुरेज किया गया और केवल कार्यवाही जारी होने का ही तर्क दिया गया।