watch-tv

बिल्डर के बारे में बोले लोग गली गली में शौर है,एसबीपी….. है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

(कुलवंत सिंह)

चंडीगढ/यूटर्न /24 जून: मोहाली के एक बिल्डर एसबीपी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पडा व लोग सडके जाम करते हुए नारे लगाने लगे कि गली गली में शौर है,एसबीपी बिल्डर चोर है,लोगों ने यह आरोप इस कारण लगाया कि जो कालौनी काटते समय उनको सुविधाए देने की बात की गई थी अब बिल्डर ने प्लाट खरीद कर निर्माण करवा लिये तो कोई सुविधा नही दी गई। जिस कारण लोगों को मोहाली हाईवे जाम करना पडा।

ज्ञात रहे कि लोगों का आरोप था कि ना तो कालौनी में सुरक्षा का कोई इंतजाम नही,ना ही पानी तथा बिजली आ रही है। उसके बावजूद जब भी बिल्डर से बात की जाती है तो वह हर बार भरौसा देता है कि जल्द उनकी समस्या हल हो जायेगी,जबकि उन्होने महंगे दामों पर यहां पर पलाट लिये है। उनके बच्चों का जीना दुर्भर हो चुका है। मेनटैंस के संदेश आते है,हर महीने चार्ज भी किया जाता है,हालात यह है कि 20 तारीख के बाद पानी तक नही आया। इतना ही नही कोई गार्द व सुरक्षा का इंतजाम तक नही है,उसके बावजूद जो कोई भी चाहे कालौनी के अंदर आ जा सकता है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनका व उनके बच्चोंकी सुरक्षा दाव पर लगी हुई है। लेकिन बिल्डर उनकी कोई सुनवाई नही हो रही। पहले तो बिल्डर उनसे मिलता ही नही है,अगर उसके आगे काम करने वालों से बात की जाती है तो वह गुंडागर्दी पर उतर आते है,इतना ही नही उनकी कालौनी में कई चोरी की वारदाते हो चुकी है,हालात यह है कि कूडा कर्कट उठाने वाला भी नही आता। वह लोग तो यहां पर पलाट खरीद कर बुरे फंस चुके है। उन्होने प्रसाशन से अपील की कि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाये व जल्द हल करवाया जाये। इस सबंध में जब बिल्डर से बात करनी चाही तो उनसे बात नही हुई। जबकि एग्रीमैट में साफ साफ सुविधाओं की बात लिखी हुई है।

 

प्रीबुकिंग के नाम पर लुधियाना में भी बेच चुके है करोड़ों की इलीगल कलोनी

गौरतलब है की गत दिनों उक्त बिल्डर द्वारा लुधियाना में भी एक मामला सामने आया है जिसमें शहरवासियों का आरोप है की बिना विभागीय अप्रूवल के बिना कलोनी काटी और प्रीबुकिंग के नाम पर करोड़ों का माल ऐसे बेच दिया की विभागीय अधिकारी भी गच्चा खा गए या निजी स्वार्थों के मद्देनजर अनजान बने बैठे हुए है जबकि सामान्य कॉलोनाइजरों पर इलीगल के नाम पर पीला पंजा चलाया जाता है

————

Leave a Comment