नगर परिषद रोड पर पेड़ों की कटाई का लोगों ने किया विरोध,विरोध के बाद ठेकेदार लौटा वापस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों ने हलका विधायक,डीसी मोहाली और कार्यकारी अधिकारी से पेड़ों को बचाने की लगाई गुहार

 

जीरकपुर  16 March : चंडीगढ़ अंबाला पर स्थित कोहेनूर ढाबे से लेकर नगर परिषद दफ्तर तक जाने वाली सड़क पर अक्सर भीड़ की वजह से जाम लग जाता है। क्योंकि यहां पर सड़क ज्यादा चौड़ी ना होने के कारण यदि कोई वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है तो वहां से निकलने वाले वाहनों के लिए जगह कम पड़ जाती है और यदि दो वाहन आमने सामने से आ जाएं तो वह जाम का रूप ले लेते हैं। इस जाम कि समस्या को कम करने व सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे लगे पेड़ों की कटाई की जा रही थी ताकि चार पांच फीट जगह ओर बढ़ जाए। लेकिन जैसे ही नगर परिषद ने पेड़ों की कटाई शुरू की तो इस रोड पर पड़ती विंड क्रास नामक सोसायटी के लोगों और समाजसेवी सोनू सेठी ने इसका विरोध किया और इस सबंधी एक लिखित शिकायत नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी दे दी। इस सबंध में बात करते हुए विंड क्रास सोसायटी निवासी विवेक भास्कर, राकेश कुमार आचार्य, अभिषेक कुमार, नीरज गर्ग, सुमित शर्मा, एसके सैनी, अमर सिंह, विजय कुमार, नरेंद्र सिंह, हनी, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोनू, सुरिंदर सिंह, अनुज शर्मा हरदीप सिंह और पास के दुकानदारों ने बताया कि पेड़ पहले ही कम होते जा रहे हैं और लोगों द्वारा ग्रीनरी को खत्म कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि इस सड़क पर करीब 90 पेड़ है। जिनमें 20 से 30 वर्ष पुराने सफेदे व बर्गद के पेड़ शामिल है। यदि इनको ना रोका गया तो वह लोग अन पुराने पेड़ों को काट देंगे। जिस कारण हमारे पर्यावरण का काफी नुकसान होगा। लोगों ने कहा कि इस सड़क पर सड़क के संकरा होने का कारण केवल पेड़ ही नही बलिक बिजली के खंबे व सड़क किनारे लोगों के अवैध कब्जे भी बड़ा कारण है। लेकिन नगर परिषद उनको हटाने की बजाए पहले पेड़ों को काटने में लग गई है। जबकि पेड़ों को काटना कोई मुश्किल काम नही है। बल्कि अतिक्रमण हटाना मुश्किल है क्योंकि लोगों को हटाओ तो वह दुबारा सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं। लोगों ने कहा के इस सड़क पर नगर परिषद का दफ्तर, सब तहसील, गौशाला, श्मशान घाट, थाना, डीएसपी दफ्तर, मंदिर स्थापित हैं, शहर के लोगों के आती जरूरी सरकारी दफ्तर इसी रोड पर है लेकिन यहां पार्किंग कि सुविधा ना होने के कारण लोग सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिस कारण यहां जाम लग जाता है। यदि यहां दो ट्रेफिक मुलाजिम लगाकर पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो जाम लगेगा ही नहीं। सड़क कम नही है बलिक गलत पार्किंग की वजह से जाम लगता है, इस लिए पेड़ काटने की बजाए व्यवस्था को बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

 बॉक्स

 

क्या कहना है समाजसेवी सोनू सेठी का

 

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी सोनू सेठी ने कहा कि नगर कौंसिल को जाने वाली सड़क पर 40 से 50 छायादार वृक्ष लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 17 ,18 वर्षों से वह इन पेड़ों को देखते आ रहे हैं और यह पेड़ उनकी आंखों के सामने ही बड़े हुए हैं। उन्होंने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पेड़ नगर कौंसिल की परमिशन के बाद ही काटे जाने शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने शहर में करीब एक लाख पौधे अपने हाथ से अलग-अलग जगह पर लगाए हैं। जानकारी के अनुसार इन पेड़ों को काटने के लिए 278000 के करीब का ठेका ठेकेदार को दिया गया है जिसमें करीब 39 पेड़ों की कटाई ठेकेदार द्वारा की जानी है। तीन दिन पहले भी ठेकेदार द्वारा दो पेड़ काटे गए थे परंतु लोगों के विरोध के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। सोनू सेठी ने कहा कि हम पेड़ों की कटाई का विरोध करते हैं और इन पेड़ों को बचाने के लिए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, डीसी मोहाली और कार्यकारी अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं।

 

 

कोट्स

 

इस सड़क पर काफी दफ्तर हैं लोगों का आना जाना बहुत है तो भीड़ के कारण जाम लग जाता है। जब हमने चैक किया तो बिजली के खंबे हटा और पेड़ यदि काट दिए जाए तो दोनों साइड करीब 5 – 5 फीट जगह बढ़ जाएगी। जिससे जाम नहीं लगेगा। हमने पॉवरकाम विभाग को खंबे हटाने या तारें अंडरग्राउंड करने की कहा तो उन्होंने कहा के पहले पेड़ काटने पड़ेंगे तभी आगे हम कुछ कर पाएंगे। जिसके बाद पेड़ों की कटाई शुरू की गई थी। लोगों के विरोध के बाद कटाई बंद कर दी गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए भी हम काम कर रहे हैं।

 

अशोक पथरिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment