Listen to this article
डेराबस्सी 12 Jan : तहसील रोड पर इस्सापुर फाटक बंद होने पर पर दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग रही हैं। राहगीर दोनों तरफ सामानांतर लाइनें लगा लेते हैं और फाटक खुलने पर भी वाहन आगे नहीं बढ़ पाते। इससे जाम और बढ़ जाता है। दूसरी ओर, ट्रेन के लिए फाटक बंद करने में गेटमैन की जद्दोजहद कहीं ज्यादा बढ़ गई है। फाटक के भारी भरकम सिर तक आने पर भी लोग उसके नीचे से निकलने से बाज नहीं आते। इसके लिए खुद व खुद के परिवार को भी जोखिम में डाल रहे हैं।
रविवार शाम को ऐसा करते कई दोपहिया वाहनों को देखा गया। ट्रेन को देखते हुए फाटक बंद कराने में वहां से गुजर रहे एमएलए के गनमैनों ने मदद की परंतु फाटक ऐसा करते राहगीर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। राहगीरों की इस सेफ्टी के लिए भी प्रशासन को कड़े कदम उठाने की लोगों ने मांग की है।