नाले में गिरी गाय को लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पार्षद नेहा शर्मा और नगर परिषद टीम ने बचाई गाय की जान

जीरकपुर 01 Nov :  बलटाना क्षेत्र में आज सुबह मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की एक मिसाल देखने को मिली। बंसल मार्केट के पास नाले में गिरी एक गाय को लोगों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। यह पूरी रेस्क्यू मुहिम स्थानीय पार्षद नेहा शर्मा और नगर परिषद टीम की अगुवाई में पूरी की गई।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे आसपास के दुकानदारों ने देखा कि नाले में एक गाय फंसी हुई है और बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। स्थिति को गंभीर देखते हुए दुकानदारों ने तुरंत वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा को सूचना दी। पार्षद ने मौके पर पहुंचकर नगर परिषद जीरकपुर के सुपरवाइजर सूरज और समाजसेवी संजू गोसाई सहित कई लोगों को बुलाया।

इसके बाद मौके पर नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन मंगवाई और नाले के ऊपर लगे लोहे के जाल को हटाया गया। एक मजबूत रस्सी की मदद से गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अंततः गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान सुपरवाइजर सूरज खुद नाले में उतरे और गाय को रस्सी बांधकर ऊपर खींचा।

गाय को बाहर निकालते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली और पार्षद नेहा शर्मा व टीम की सराहना की।

बॉक्स

पार्षद नेहा शर्मा ने कही ये बात

“यह हमारी जिम्मेदारी है कि शहर में किसी भी जीव-जंतु को संकट में देखकर तुरंत मदद करें। अगर लोग आवारा पशुओं को कहीं फंसा देखें या घायल देखें तो नगर परिषद टीम या अपने वार्ड पार्षद को तुरंत सूचना दें ताकि उन्हें गौशाला तक पहुंचाया जा सके और सही देखभाल हो सके।”
— नेहा शर्मा, पार्षद, वार्ड नंबर 5, नगर परिषद जीरकपुर

 

बॉक्स

नगर परिषद टीम का सराहनीय प्रयास

 

नगर परिषद जीरकपुर के सुपरवाइजर सूरज और समाजसेवी संजू गोसाई का इस बचाव अभियान में अहम योगदान रहा। सूरज ने नाले में उतरकर गाय को रस्सी से बांधा और बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय लोगों ने कहा कि टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल कार्रवाई की, जिससे गाय की जान बच सकी।

बॉक्स

स्थानीय दुकानदारों ने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पार्षद नेहा शर्मा और नगर परिषद की तत्परता ने साबित किया है कि यदि प्रशासन और जनता मिलकर काम करें, तो किसी भी आपदा या संकट से निपटना आसान हो जाता है।

Leave a Comment