श्मशान घाट की जगह पर डंपिंग ग्राउंड शिफ्ट करने को लेकर लोगों ने किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर  22 Nov : ओल्ड कलका रोड पर पड़ते स्थित गाजीपुर जट्टां गांव के लोगों द्वारा उनके गांव के श्मशान घाट की जगह पर डंपिंग ग्राउंड शिफ्ट करने को लेकर विरोध किया गया। इस दौरान गांव निवासोयों द्वारा नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। रोष प्रदर्शन कर रहे गांव निवासियों ने आरोप लगाया की नगर परिषद द्वारा उनके गांव के श्मशान घाट की जगह डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है, जहां सोसायटीयों का गंदा कूड़ा गिराया जाएगा। जिसे वह किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देंगे। इस सबंध में जानकारी देते हुए गांव निवासी रणजीत सिंह गाजीपुर, सुखविंदर सिंह, कर्मजीत सिंह, बहादुर सिंह, प्रकाश चौधरी, प्रदीप कुमार, धरमिंदर सिंह, एसपी शर्मा, रविंदर कोहली व अन्य ने बताया कि उनके गांव की तकरीबन साढ़े तीन एकड़ लेंड है जिसकी कीमत करोड़ो रूपये है। यह जमीन मुराब्बेबंदी के दौरान गांव के सांझे कार्यों के लिए रखी थी। जिसमें धर्मशाला, मंदिर, शमशान घाट, आदि शामिल थे। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद कि मिली भगत के चलते उनके गांव कि दो एकड़ बहु करोड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जे कर लिए है। जिसकी गांव निवासियों द्वारा कई बार शिकायत भी कि है लेकिन बावजूद इसके उस जमीन को छुड़वाने के लिए नगर परिषद ने एक बार भी कदम नही उठाया जबकि उनके गांव कि श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे करने की कोशिश की जा रही है। जिससे परेशान होकर गांव के लोगों ने अदालत में केस डाला था जो अभी विचार अधीन है। लोगों ने बताया कि उनके गांव कि साढ़े तीन एकड़ जमीन में से केवल दो बीघे दस बिसवे जमीन बची है जिस में श्मशान घाट है और अब नगर परिषद उस पर भी कब्जा करना चाहता है। जबकि नगर परिषद द्वारा इससे करीब आधा किलोमीटर आगे भी पंचायती जमीन पर एक डंपिंग ग्राउंड बनाया हुआ है, शमशनघाट कि जमीन पर कब्जे करने कि बजाए उस जमीन पर ही कूड़ा क्योंनही गिराया जा रहा। लोगों ने कहा कि वह गांव के श्मशान घाट पर किसी भी कीमत पर कब्जा नही होने देंगे।

कोट्स

 

हमने ओल्ड कालका रोड पर नगर परिषद की जगह पर कब्जे करने के लिए पुलिस मदद मांगी थी। जो हमने किसी कारण नही मिली थी। लेकिन अब हमने 27 नवंबर को दुबारा समय रखा है। पुलिस के सहयोग के साथ अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

अशोक पथरिया, कार्यकारी अधिकारी जीरकपुर।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी