लोगों का आरोप : रिवरडेल एरो विस्टा का बिल्डर बोर करके धरती के नीचे डाल रहा है एसटीपी का गंदा पानी बिल्डर के एक अधिकारी ने आरोपों को नकारा
जीरकपुर 30 March : एक गांव दयालपुर के लोग धरती के नीचे से आ रहे पीने वाले प्रदूषित पानी से परेशान हो रहे हैं। लोगों का आरोप है के उनके गांव की एक बड़ी सोसाइटी जिसका नाम रिवरडेल एरो विस्टा है उसके बिल्डर द्वारा इस सोसाइटी में 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए हुए हैं जिनमें से प्रतिदिन दो से ढाई लाख लीटर पानी निकलता है। गांव वासियों का आरोप है के बिल्डर द्वारा यह पानी जमीन में बोर करके धरती के नीचे डाला जा रहा है जिसके कारण आसपास के लोगों को पीने के लिए प्रदूषित पानी मिल रहा है जो के सेहत के लिए नुकसान दायक है। इस समस्या को लेकर आज गांव वासियों द्वारा बिल्डर के दफ्तर के आगे रोष प्रदर्शन किया गया तथा जोरदार नारेबाजी की गई ।इस मौके मौजूद गांव वासी सुखविंदर सिंह, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह ,लाडी, सुरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह सेखों,यश गुप्ता और प्रताप सिंह विर्क आदि ने कहा कि हम इस सोसाइटी में पहले भी आए थे और प्रबंधन को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की निकासी संबंधी पूछा गया था कि आपके द्वारा यह पानी कहां पर गिराया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा कोई तसल्ली बक्श जवाब नहीं दिया गया इसीलिए आज हमें यहां पर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी धरती के नीचे ना डाला जाए और इसे किसी अन्य स्थान पर प्रयोग किया जाए जहां पर इस प्रयोग किया जा सकता है।
कोट्स ::::
क्या कहना है रिवरडेल एयरो विस्टा कंपनी के अधिकारी पुनीत खन्ना का ::
इस संबंधी बात करते हुए मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारी पुनीत खन्ना ने लोगों द्वारा लगाए आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि हमारे प्रोजेक्ट में सारा काम नियमों के अनुसार ही किया जाता है। अगर फिर भी किसी को कोई बात का संदेह है तो हम कंपनी के मैनेजमेंट के साथ गांव के लोगों की कल सोमवार को मीटिंग करवाएंगे तथा उनके सारे सवालों के जवाब दिए जाएंगे और उन्हें संतुष्ट करवाया जाएगा।