भाग सिंह अंटाल/अभिषेक सूद
घनौर 3 नवंबर। पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन, आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के पंजाब प्रधान और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनिंदरजीत सिंह विक्की घनौर ने कहा कि तरनतारन में होने वाले उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में जबरदस्त माहौल बन चुका है। उन्होंने बताया कि तरनतारन जिले में मतदाताओं का आप के प्रति विश्वास और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। हलका तरनतारन के लोग आप की जनहितैषी नीतियों से खुश होकर हरमीत सिंह संधू की जीत पर मुहर लगाएंगे। इससे साफ है कि आने वाले चुनावों में पार्टी तरनतारन में बड़ी जीत दर्ज करेगी। विक्की घनौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो वर्षों में जिस तरह सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सुधारों को प्राथमिकता दी है, उससे जनता पूरी तरह संतुष्ट है। पुराने राजनीतिक दलों की नीतियों से लोग ऊब चुके हैं, यही कारण है कि तरनतारन में लोग तेजी से ‘आप’ से जुड़ रहे हैं। विक्की घनौर ने कहा कि जिस तरह सरकार जनता की जरूरतों को समझकर फैसले ले रही है, उसी का परिणाम है कि तरनतारन उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू की जीत लगभग एकतरफा दिखाई दे रही है।
—





