लुधियाना के लोग पैराशूट और बाहरी उम्मीदवारों को तो कतई अपना वोट नहीं देंगे : दुपिंदर सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 मई। लोकसभा सीट लुधियाना पर सबसे ज्यादा चर्चा बाहरी और पैराशूट उम्मीदवारों की है। इस मुद्दे पर पंजाब डेयरी डेवपलमेंट बोर्ड के डायरेक्टर दुपिंदर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला बोलते हुए कहा कि डमी उम्मीदवार कौन है, इसका फैसला तो 4 जून को सामने आ ही जाएगा।

साथ ही कहा कि लुधियाना की जनता ने अपने स्थानीय उम्मीदवार को जिताने और बाहरी प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का मन बना लिया है। ऋमतदाता ऐसे उम्मीदवार को कभी वोट नहीं देंगे, जो दर्जी के पैसे भी न देता हो और मंत्री रहते हुए बस की बॉडी बनवाने में घोटाला करता हो। वहीं, पिछले 10 साल से लुधियाना से सांसद रहे बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव के दौरान लुधियाना याद आता है और चुनाव के बाद भूल जाते हैं। अगर अकाली दल की बात करें तो वह अपना अस्तित्व बचाने के लिए ही चुनाव में खड़े है, लेकिन लुधियाना की जनता समझदार है।

————-

दो साल भी नहीं चले करोड़ों की सड़कें — भ्रष्टाचार का गड्ढों में दफ़न विकास मॉडल : देवेन्द्र गौतम, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सोनीपत विधानसभा, “आप” हरियाणा सरकार और प्रशासन से माँग घटिया निर्माण सामग्री के जिम्मेदारों पर हो FIR दर्ज विधायक कार्यालय से कुछ दुरी पर खड्डो में बैठ किया प्रदर्शन।

दो साल भी नहीं चले करोड़ों की सड़कें — भ्रष्टाचार का गड्ढों में दफ़न विकास मॉडल : देवेन्द्र गौतम, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सोनीपत विधानसभा, “आप” हरियाणा सरकार और प्रशासन से माँग घटिया निर्माण सामग्री के जिम्मेदारों पर हो FIR दर्ज विधायक कार्यालय से कुछ दुरी पर खड्डो में बैठ किया प्रदर्शन।