हर कृष्ण एंकलेव सोसायटी के लोग सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण बेहद परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक दर्जन से ज्यादा होटलों द्वारा सीवरेज अवैध रूप से बरसाती पानी की निकासी के लिए डाली लाइन में जोड़ा हुआ

 

जीरकपुर 05 March : बलटाना क्षेत्र में पड़ती हर कृष्ण एंकलेव सोसायटी के लोग सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण बेहद परेशान है। परेशानी यह है के यह सीवरेज ओवरफ्लो सोसायटी का नही बल्कि होटलों का है। हरकृष्ण एंकलेव व एगजोटिका सोसायटी के आगे से निकलती यह सीवरेज लाइन पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी है और इस लाइन का दूषित पानी ओवरफ्लो होकर सारा सड़क पर आ जाता है। जिस कारण हर तरफ बदबू फैली रहती है और लोगों का निकलना मुश्किल हो चूका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी वह कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। सोसायटी निवासी मांगे राम शर्मा, एडवोकेट रजिंदर गोयल, अभिनव कुमार, धनी राम, आर्यन कुमार, शिव शर्मा, पवन बंसल व अन्य ने बताया कि उनकी सोसायटी के सामने एक दर्जन से ज्यादा होटल हैं जिनके द्वारा सीवरेज अवैध रूप से बरसाती पानी की निकासी के लिए डाली लाइन में जोड़ा हुआ है और वह लाइन अब पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी है। जिस कारण सीवरेज की गंदगी व दूषित पानी सड़क पर भर जाता है। जिस कारण हर समय बदबू फैली रहती है और लोगों का अपने घरों में जाना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया की यह सीवर लाइन एगजोटिका होम्स सोसायटी के बिलकुल सामने है। लोग नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। लोगों ने बताया की वह कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई नही कर रहा है। जिस कारण वह बेहद परेशान है और उन्हें मजबरून प्रदर्शन करने के इलावा कोई चारा नही बचता है।

बॉक्स

रोष प्रदर्शन कर रहे सोसायटी निवासियों ने बताया की एगजोटिका सोसायटी व हरकृष्ण एंकलेव के सामने से सैक्टर 19 को जाने वाली रोड पर मां काली व शनि मंदिर बना हुआ है। जहां रोजाना सेंकड़े लोग माथा टेकने आते है। लेकिन दूषित पानी मंदिर के सामने खड़ा होने के कारण उनको गंदे पानी में से निकलना पड़ता है। जिस कारण लोगों के पैर व कपड़े गंदे हो जाते है और दूषित पैर लेकर मंदिर में जाने से समस्या होती है। जिस कारण लोग बेहद परेशान है। लोगों ने कहा की सुबह सुबह लोग श्रद्धा भावना से माथा टेकने के लिए आते हैं लेकिन गंदगी देख कर मन खराब हो जाता है और माथा टेकने में भी संतुष्टि नही होती है। लोगों ने कहा यदि नगर परिषद ने सीवर ओवर फ्लो की समस्या का जल्द समाधान ना किया तो उन्हें मजबूरन रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद की होगी, क्योंकि वह लिखित शिकायत पहले कई बार कर चुकें हैं।

कोट्स

शिकायत आई है या नहीं मैं चैक करवा लेता हूं। बाकी कल टीम भेजकर मौका भी चैक करवा लिया जाएगा। अगर होटलों द्वारा गलत कनेक्शन जोड़े है तो उसका भी समाधान किया जाएगा।

अशोक पथरिया, कार्यकारी अधिकारी जीरकपुर।

Leave a Comment