समाजसेवी पूर्व सरपंच सीता रानी को सभी वर्गों के लोगों ने दी नमित श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालडू  03 April :  मंडी की भूतपूर्व सरपंच एवं समाजसेवी श्रीमती सीता रानी के अंतिम भोग का आयोजन स्थानीय दुर्गा देवी मंदिर में किया गया। उनकी अंतिम अरदास दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक समेत सभी वर्गों से आए लोगों ने दिवंगत सीता रानी को नमित श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति में सीता रानी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

समाजसेवी सीता रानी का 22 मार्च को बीमारीवश निधन हो गया था। शोक समारोह में उनकी समाज सेवा के अलावा सरपंच कार्यकाल दौरान लालडू मंडी में कराए विकास कार्यों को भी याद किया गया। उनके बेटे ललित वलेचा की पगड़ी रस्म से पहले एमएलए कुलजीत रंधावा, कांग्रेस हलका इंचार्ज दीपइंदर ढिल्लों, भाजपा के हलका इंचार्ज संजीव खन्ना, भाजपा नेता मनप्रीत बनी संधू, पवन धीमान, रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. दलेर मुल्तानी, नगर परिषद प्रधान सतीश राणा, बहावलपुर कमेटी लालड़ू मंडी के चेयरमैन देवराज नारंग ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इसे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी अध्यक्ष मनोज राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार राजबीर राणा, प्रेस फोटोग्राफर विद्या सागर, पत्रकार चंद्रपाल अत्री, अकाली नेता रघुबीर जुनेजा, एडवोकेट अनमोल सिंह, पूर्व सरपंच गुलजार सिंह, मार्केट कमेटी डेराबस्सी के पूर्व चेयरमैन सुरिंदर ज्योली भी उपस्थित थे और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। समारोह के अंत में ललित वलेचा और पूरे परिवार ने अपने दुख में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —